ट्रेंडिंग
क्रिकेट में पहली बार सर में चोट लगने के कारण इस खिलाड़ी को मिला रिप्लेसमेंट
By Shubham - Jun 22, 2018 12:08 pm
Views 5
Share Post

बीते कई सालों से क्रिकेट मैच के दौरान बीच मैदान में होने वाली इंजरी की संख्या काफी बढ़ गयी है. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की बीच मैदान में मौत के बाद सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कई नियम बनाए हैं. इंग्लैण्ड के नए नियम के मुताबिक अगर मैदान पर किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लग जाती है तो उसे तुरंत रिप्लेसमेंट दिया जाएगा. लंकाशायर के खिलाड़ी जो मैनी इस नियम का फायदा उठाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं.

joe-mennie
joe-mennie ( pic source-google )

वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान जो के सिर पर चोट लगी. मार्टिन गप्टिल के तेज शॉट से खुद को बचाने की कोशिश में जो नीचे झुके लेकिन गेंद जमीन पर लगकर सीधा उनके सिर पर आ लगी, जिसके बाद वो नीचे गिर गए. जिसके बाद जो कुछ देर पर मैदान पर ही लेटे रहे, इस दौरान डॉक्टर को बुलाया गया. हालांकि मैनी बिना किसी सहारे के ड्रेसिंग रूम तक चलकर गए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कोई खतरा उठाए बिना उन्हें रिप्लेस करने का फैसला किया.

और पढ़िए:- यो-यो टेस्ट के मामले पर गरजे पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल, बर्बाद कर रहा है खिलाड़ियों का कैरियर

ईसीबी के नियम के मुताबिक ऐसी स्थिति में किसी खिलाड़ी को उसके जैसा (बल्लेबाज को बल्लेबाज, गेंदबाज को गेंदबाज) खिलाड़ी ही रिप्लेस कर सकता है. जो की जगह डैनी लैंब को टीम में शामिल किया गया जो उन्हीं की तरह ऑलराउंडर हैं. डैनी मैच के बाकी बचे दोनों दिन जो की जगह खेलेंगे.

ईसीबी के मुख्य मेडिकल ऑफिसर निक पीयर्स ने इस नियम को खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, “ये बदलाव खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए किए गए हैं। रग्बी और बाकी खेलों को मुकाबले क्रिकेट में सिर पर चोट इतनी सामान्य नहीं है.”