ट्रेंडिंग
16 साल बाद लॉर्ड्स में गांगुली के शर्ट उतारने पर सच आया सामने, लक्ष्मण ने किया खुलासा
By Shubham - Jul 13, 2018 8:40 am
Views 5
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. ऐसे में टी-20 क्रिकेट में धमाल मचाते हुए भारतीय टीम ने 2-1 सीरीज अपने नाम कर लिया. वनडे सीरीज में भी पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच 16 साल पहले खेले गए मुकाबले की भी याद ताजा हो गई.

13 जुलाई( यानी आज के दिन ) 2002 में जब लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. इस मुकाबले में जीत के साथ ही यह लम्हा भारतीय क्रिकेट में हमेशा के लिए यादगार बन गया.

आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे जहीर खान ने जैसे ही एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद पर दो रन लिए लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान गांगुली ने अपनी शर्ट खोलकर हवा में लहरा दिया. कई सालों बाद गांगुली ने इस पर खुलासा करते हुए कहा था कि शर्ट उतारने का आइडिया उन्हें वीवीएस लक्ष्मण ने दिया था

इसी बीच जब गौरव कपूर के चैट शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में आए लक्ष्मण ने गांगुली के शर्ट उतारने की एक अलग कहानी बताई. लक्ष्मण ने कहा कि शर्ट उतारने का आइडिया मैंने नहीं दिया था. गांगुली ने पहले से ही यह तय कर लिया था कि अगर टीम जीतती है तो वह शर्ट उतारकर हवा में लहराएंगे.

लक्ष्मण ने बताया कि नेटवेस्ट सीरीज से पहले जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने शर्ट उतारा था. गांगुली के मन में यही बात चुभ गई थी कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत में आकर ऐसा कर सकते हैं तो मैं इंग्लैंड में क्यों नहीं कर सकता हूं. जिसके बाद फिर दादा ने इंग्लैण्ड में जीत कर अपनी टी-शर्ट उतार फ्लिंटॉफ को करार जवाब दिया.

आपको बता दें नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यदागार मैचों में से एक है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 325 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की ओर से मार्क ट्रैकॉथिक और कप्तान नासिर हुसैन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.