ट्रेंडिंग
यो-यो टेस्ट पास ना कर पाने के कारण संजू सैमसन हुए इंग्लैण्ड दौरे से बाहर
By Shubham - Jun 11, 2018 9:46 am
Views 1
Share Post

टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद किसी भी दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई का यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होता है. ऐसे में कभी भारत का भविष्य बल्लेबाज माने जाने वाले संजू सैमसन के हाथ में निराशा लगी है. उन्हें इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर टीम में नाम होने के बावजूद नहीं भेजा गया. जिसके पीछे का कारण यो-यो टेस्ट बताया गया है.

आईपीएल में हर साल शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू को राहुल द्रविड़ ने अपनी देख रेख में काफी खेल सिखाया. जिसका असर भी उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिलता है. संजू ने इस साल आईपीएल-11 की 15 पारियों में 31.50 की औसत से 441 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड में ट्राई सीरीज जाने का मौका मिला था.

sanju-samson
sanju-samson ( pic source–google )

मगर केरल के इस स्टार बल्लेबाज के कैरियर में ये काफी अहम समय था. जब उन्हें अपनी प्रतिभा का जलवा इंग्लैण्ड की जमीन में दिखाना था. ऐसे में यो-यो टेस्ट में फेल होने का कारण उनका टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना और दूर होता दिख रहा है.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया की ए टीम शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई लेकिन सैमसन इस टीम के साथ नहीं थे. खबरों की मानें तो 23 साल के संजू सैमसन बीसीसीआई द्वारा तय किए गए बेंच मार्क -16.1 का स्कोर करने में नाकाम रहे.संजू इंग्लैंड में खेले जाने वाले ए टीमों के ट्राई सीरीज टीम के सदस्य थे जिसमें इंग्लैंड लॉयन्स के अलावा वेस्टइंडीज की ए टीम शामिल है. सीरीज 22 जून से शुरू होगा.

और पढ़िए:- गुरु नेहरा से ब्रह्मास्त्र सीख अंग्रेजो के स्टंप उखाड़ेंगे उमेश यादव

इस दौरे पर जाने के 3 दिन पहले संजू सैमसन और अन्य खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में संजू का स्कोर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और बीसीसीआई ने उन पर रोक लगा दी. हालाकि अभी तक उनकी जगह पर किसे मौका मिला है इसका नाम सामने नहीं आया है.

टीम – श्रेयस अय्यर (कैप्टन), पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, के. गोथम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर