ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के कोच ने किया खुलासा, इस वजह से वन-डे में धीमा खेले महेंद्र सिंह धोनी
By Shubham - Jul 23, 2018 9:57 am
Views 3
Share Post

भारत बनाम इंग्लैण्ड की वन-डे, टी-20 सीरीज में जहां एक ओर चाइनामैंन गेंदबाज कुलदीप यादव की मिस्ट्री गेंदबाजी सुर्ख़ियों में रही. वही दूसरी तरफ पर्दे के पीछे से इंग्लैण्ड के स्पिंग गेंदबाज मोईन अली और आदिल राशिद ने भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसा डाला. जिस तरह राशिद की गनगनाती हुई नाचती गेंद पर विराट कोहली बोल्ड होकर हक्के बक्के रह गये. उसी तरह इन दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने जाल में फंसाए रखा.

saqlain-mushtaq
Saqlain-Mushtaq ( Pic Source-google )

इंग्‍लैंड के गेंदबाजी कोच सक्लैन मुश्ताक ने आदिल राशिद की विराट को आउट करने वाली गेंद को ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ करार दिया. उन्‍होंने कहा, “इस तरह की गेंदबाजी जीवन में केवल एक बार ही फेंकी जाती है.” मुश्‍ताक ने कहा, “वनडे सीरीज के दौरान हमारे स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. मैं खुश हूं कि स्पिनर मेरी देखरेख में अपनी गेंदबाजी में अच्‍छे से सुधार कर पा रहे हैं.”

और पढ़िए:- भारतीय युवा ब्रिगेड के कोच राहुल द्रविड़ ने जताया भरोसा ये खिलाड़ी इंग्लैण्ड में मचाएगा धमाल

धोनी को हमने किया फेल

सकलैन मुश्‍ताक अपने समय में पाकिस्‍तान के दिग्‍गज स्पिन गेंदबाज रहे हैं. उन्‍होंने धोनी को रन बनाने से रोकने का क्रेडिट भी इंग्‍लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद और मोइन अली को दिया. मुश्‍ताक ने कहा, “धोनी को तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन वनडे सीरीज में वो बेहद धीमी गति से खेले. इसका श्रेय हमारे स्पिन गेंदबाजों को जाता है. धोनी हमारे स्पिनर आदिल राशिद ओर मोइन अली के सामने आक्रमक बल्‍लेबाजी कर ही नहीं पाए.” ऐसे में विश्व में सबसे अच्छी स्पिन गेंदबाजी पढने वाले बल्लेबाजो को नाको चने चबवाने से हमारे गेंदबाज काफी खुश है.