ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग बैन झेल रहे स्मिथ और वार्नर क्लब क्रिकेट से करेंगे अपना आगाज
By Shubham - May 10, 2018 12:44 pm
Views 1
Share Post
Steven Smith and David Warner
Steven Smith and David Warner (Pic source-google)

‘बॉल टेम्परिंग’ के बाद एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ व उपकप्तान डेविड वार्नर को कुछ राहत मिली. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें दोबारा मैदान में आने की अनुमति दे दी है. जिसके कारण अब ये दोनों बल्लेबाज अपने क्लब की ओर से खेलते हुए नज़र आयेंगे. वही इनके साथ एक और बल्लेबाज कैमरोंन बेन्क्रोफ्ट पर भी 9 महीने का बैन लगा था. जिनके खेलने को लेकर अभी रास्ता साफ़ नहीं हुआ है.

बेन्क्रोफ्ट पर फैसला अभी बाकी 

Cameron Bancroft
Cameron Bancroft

आगामी 14 तारीख को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सभी क्लब मैम्बर मिल कर कैमेरोन के बारे में चर्चा करेंगे. जिन पर भी बैन लगा हुआ है. इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाईट पर दी गयी है.

इस तरह हुई थी बॉल टेम्परिंग

बता दे की साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कैमेरोंन बेन्क्रोफ्ट को बॉल के साथ छेड़खानी करते हुए कैमरा में पकड़ा गया था. जांच के बाद पता चला की इसमें उनके साथ-साथ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी शामिल थे. तभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्काल इन तीनो खिलाडियों पर बैन लगा दिया था. जिसके बाद इन्हें अपना दौरा बीच में ही छोड़ कर वापस आना पड़ा था. इस घटना से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दुनिया में काफी शर्मशार होना पड़ा.

सिडनी में ग्रेड क्रिकेट खेलंगे दोनों

Smith and Warner
Smith and Warner

अब चूंकि इन खिलाड़ियों पर बैन लगा है जिसके चलते एक साल तक ये अंतराष्ट्रीय व घरेलू दोनों तरह के मैच नहीं खेल सकते है. जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़ियों के बारे में थोडा नरमी दिखाते हुए अपने क्लब की ओर से खेलने की अनुमति दे दी है. बोर्ड ने साफ़ कर दिया है की ये दोनों जब तक बाहर है तब तक सिडनी के ग्रेड क्रिकेट में अपने क्लब की तरफ से खेलते रहेंगे. 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नए कोच बने जस्टिन लैंगर ने ये साफ़ कर दिया है की इन खिलाडियों का बैन पूरा होते ही वो उनका टीम में स्वागत खुद करेंगे.