ट्रेंडिंग
मयंक अग्रवाल के तूफ़ान और चाहर के कहर से तबाह हो गयी वेस्टइंडीज- ए की टीम
By Shubham - Jun 26, 2018 7:44 am
Views 0
Share Post

पहले दीपक चाहर के कहर और बाद में मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी से इंडिया-ए की टीम ने इंग्लैण्ड में चल रही वनडे ट्राई सीरीज़ में वेस्टइंडीज ए को सात विकेट से मात दी है.

वेस्टइंडीज द्वारा बनाये 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 102 गेंद में 112 रन की तेज़ पारी खेली, जिसके चलते 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की. अग्रवाल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो लम्बे छक्के मारे. इतना ही नहीं ऐसे में मयंक के साथ अंडर-19 स्टार शुबमन गिल ने भी काफी सूझ-बुझ भरी 92 गेंद में 58 रन की पारी खेली. इस तरह गिल और मयंक के बीच 148 रनों को साझेदारी हुई. जिसने जीत की नींव रखी.

इससे पहले चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 221 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से शारदुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और कृणाल पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला.

और पढ़िए:- बीसीसीआई की नयी पहल, इंडिया-ए के साथ अब पहली बार इंडिया-बी की टीम भी खेलेगी सीरीज

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन चाहर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में आंद्रे मैक्कार्टे (11) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा.

सस्ते में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान जेसन मोहम्मद (31) ने सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. शुभमान गिल ने हेमराज को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर डेवोन थामस ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन का योगदान दिया. उन्होंने अंतिम विकेट के लिए चेमार होल्डर (06) के साथ 41 रन की साझेदारी की.