भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब वन-डे मैचों की बारी है. जहाँ एक तरफ टीम इंडिया अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए वन-डे सीरीज पर भी कब्ज़ा करना चाहेगी. वही दूसरी तरफ इंग्लैण्ड की टीम ODI में अपनी बादशाहत कायम रखने की भरपूर कोशिश करेगी.
टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी रैंकिंग के मुताबिक शानदार खेल दिखाया और 2-1 से जीत दर्ज की. वनडे में दोनों देशों को बीच भले ही रैंकिंग में अंकों का फासला हो लेकिन टीम इंडिया के हालिया फॉर्म को देखें तो मेजबान से उन्नीस कहीं से नजर नहीं आती है.
वनडे में भारत का पलड़ा भारी
रिकॉर्ड की माने तो भारतीय टीम वन-डे सीरीज में भी मेजबान पर भारी पड़ने वाली है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 96 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में भारत ने 52 जबकि इंग्लैंड ने 39 मैच जीते हैं. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत जहां 56 का है तो मेजबान 43 फीसदी मैच ही जीत पाई है.
पिछली बार हरे थे अँगरेज़
साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरे मैच में भारत ने मेजबान पर 133 जबकि तीसरे वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. चौथे मैच में 9 विकेट से जीत हासिल करते ही धोनी की सेना ने सीरीज अपने नाम कर ली थी.
और पढ़िए:- क्रिकेट जगत की अजीबो-गरीब दास्तां, दो महिला खिलाड़ियों ने किया 7 जन्मो का वादा
पिछले पांच मुकाबलों में अँगरेज़ आगे
आखिरी पांच वनडे मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं तो भारत के नाम दो जीत है. आखिरी वनडे में दोनों टीमें पिछले साल जनवरी में कोलकाता में आमने सामने हुई थी. यहां इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रन से मात दी थी.