न्यूज़
भारत की बादशाहत छीन इंग्लैंड बना आईसीसी ODI रैंकिंग में नंबर वन
By Shubham - May 2, 2018 12:45 pm
Views 0
Share Post

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की जारी ताज़ा रैंकिंग में भारत की बादशाहत इंग्लैंड ने छीन ली है. सत्र 2014-15 को न गिने जाने के कारण इंगलैंड की टीम को फायदा हुआ है क्योंकि इसमें वो अपने 25 में से मात्र 7 मैच ही जीते थे.  

वहीं 2015-16, 2016-17 को 50 प्रतिशत गिना गया है. जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 2२०१३ख़ बाद दूसरी बार शीर्ष पर आई है. इंग्लैंड के इस समय 125 अंक है.

बात अगर अपने वतन भारत की करे तो एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका एक पायदान फिसल तीसरे स्थान पर आ गया है, जिसके 113 अंक है. न्यूजीलैंड उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है.

बाकी रैंकिंग में कोई ज्यादा ख़ास बदलाव नहीं हुआ है, मौजूदा शीर्ष 10 टीमें वर्ल्ड कप 2019 खेलेंगी. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 8 अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है.

बांग्लादेश (93 अंक) को तीन अंक का इजाफा जबकि श्रीलंका (77) को सात अंक का नुकसान. वेस्टइंडीज ( 69 ) ने अपने पांच बहुमूल्य अंक गंवाए, लेकिन अफगानिस्तान ( 63 ) ने पांच अंक हासिल किए.

टी-20 रैंकिंग में एक ख़ास ब्द्ल्लाव हुआ है. जिसमें पाकिस्तान शीर्ष पर है. जबकि अफगानिस्तान अब श्रीलंका से आगे आठवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है. इनके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं.

इंग्लैंड ने अपने कोच ट्रेवर बेलिस के मागदर्शन और कप्तान इयोन मोर्गन के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाते हुए पिछले 63 वन -डे मैचो में 43 जीत दर्ज की ह. इसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2017 में सेमी फ़ाइनल तक भी पहुंची थी. इसी शानदार खानी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ट मैचो की रैंकिंग की बात की जाए तो भारत शीर्ष पर जबकि इंग्लैंड 5वें पायदान पर. वही भारत के चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान टी-20 में शीर्ष पर है. यहाँ पर भी फटाफट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम पांचवे स्थान पर काबिज है.