ट्रेंडिंग
ऑस्ट्रेलिया टी-20 के कप्तान आरोन फिंच ने काउंटी में मचाया धमाल, हासिल किये ये मुकाम
By Shubham - Jul 14, 2018 11:53 am
Views 11
Share Post

ऑस्‍ट्रेलियाई टी-20 टीम के नए कप्‍तान एरोन फिंच ने काउंटी क्रिकेट में सर्रे की ओर से खेलते हुए इतिहास रच दिया है. फिंच के नाबाद 131 रनो की बदौलत सर्रे ने घरेलू टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट के मैच में ससेक्‍स को 52 रन से हरा दिया. टी-20 टूर्नामेंट में सर्रे के लिए किसी खिलाड़ी का ये सबसे बड़ा निजी स्‍कोर है.

इस विस्‍फोटक बल्‍लेबाज को अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान जीवनदान भी मिला. उन्‍हें पारी की शुरआत में ही जोफ्रा आर्चर ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया. फिंच ने 79 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने इस दौरान टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज अफगानिस्‍तान के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान की गेंदों पर भी चौके और गगनचुम्बी छक्‍के जड़े.

ऑस्‍ट्रेलिया के इस अनुभवी बल्‍लेबाज ने ओली पोप (नाबाद 23) के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 50 गेंद में नाबाद 100 रन की साझेदारी की. सर्रे ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 बनाने के बाद ससेक्स को 18वें ओवर में 140 रन पर ऑलआउट कर दिया. ससेक्स की चार मैचों में यह पहली हार है.

टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी

Aaron Finch
Aaron Finch ( pic source-google )

इससे पहले एरोन फिंच ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया था. इस दौरान फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी खेली.

और पढ़िए:- 16 साल बाद लॉर्ड्स में गांगुली के शर्ट उतारने पर सच आया सामने, लक्ष्मण ने किया खुलासा

फिंच ने सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में 156 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड की तोड़ कर एक और मुकाम हासिल कर लिया.