आईपीएल 2018
IPL 2018:- किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो IPL इतिहास में कभी नही हुआ
By Shubham - May 22, 2018 2:04 pm
Views 0
Share Post

सुपर संडे को आईपीएल 2018 की लीग स्टेज का अंत हुआ जो राजस्थान जैसी टीम के लिए बड़ी सौगात लाया, वहीं दूसरी ओर पंजाब और मुंबई के लिए बेहद निराशा लेकर आया. सीजन 11 की शुरुआत में प्रीति जिंटा की पंजाब टीम की लय देखकर ये कोई नहीं कह सकता था कि इस साल उसका ऐसा अंत इतना बेकार होगा. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में पंजाब ने जीत की झड़ी लगा दी लेकिन मिड आईपीएल 11 के बाद हार के क्रम को रोक नहीं पाई, इस तरह IPL इतिहास में अपने आप में एक अनोखी बात बन गयी.

इस तरह बनाया पंजाब ने शर्मनाक रिकॉर्ड 

गौरतलब है की टूर्नामेंट के लास्ट लीग मैच में पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 53 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से या फिर 38 गेंद शेष रहते मैच जीतना था. जिससे प्लेऑफ में वो पहुंच सके. लेकिन पंजाब की टीम न सिर्फ प्लेऑफ में जाने में विफल रही बल्कि उसने मैच ही 5 विकेट से गंवा दिया. पंजाब ने शुरू के छह में से पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज की थ. लेकिन वो बाकी के 8 मैचों से सिर्फ एक जीत सकी और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से रह गई. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है. जी हां, पंजाब के नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है कि वो शुरू के 6 में से पांच मैच जीतकर प्लेऑफ से बाहर हो जाने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है. इससे पहले किसी और टीम के साथ ऐसा नहीं हुआ है.

और पढ़िए:- IPL की तर्ज पर वूमेन टी-20 चैलेंज हुआ सफल, सुपरनोवा ने रोमांचक मैच किया अपने नाम

बता दे कि पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की मुंबई पर 11 रन की जीत और फिर पंजाब की पांच विकेट की हार से राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने का सुनहरा मौका मिल गया. राजस्थान की टीम 23 मई (बुधवार) को कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डंस में एलीमिनेटर मैच खेलेगी. इस मैच में जो हारेगा वो आईपीएल-11 बाहर हो जाएगा.