आईपीएल 2018
बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट को दिया तोहफा, अब जल्द होगा महिला आईपीएल
By Shubham - May 12, 2018 10:07 am
Views 1
Share Post

एक दशक से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की दिन दूनी रात चौगुनी लोकप्रियता को देख, बीसीसीआई ने अब एक सराहनीय कदम उठाया है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रंगारंग लीग आईपीएल धीरे-धीरे सबसे बड़ी टी-20 लीग बनती जा रही है. इसी कड़ी में अब महिला खिलाड़ियों की आईपीएल लीग भी जल्द ही शुरू होने वाली है. आईपीएल-11 के प्लेऑफ से ठीक पहले महिलाओं का एक प्रदर्शनी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में कराने का फैसला लिया गया है. जिसका प्रसारण 2:30 बजे दोपहर में स्टार स्पोर्ट्स चैनेल के जरिये होगा.

 ठीक आईपीएल के जैसा होगा मुकाबला 

खबरों की मानें तो यह मुकबला पूरी तरह से आईपीएल की तर्ज पर होगा. माना जा रहा है कि इस मुकाबले से बोर्ड महिला क्रिकेट को लेकर दर्शकों के मूड को परखेगा. उल्लेखनीय है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पहले से ही महिलाओं की टी-20 लीग हर साल खेली जाती है. जिसमे विमेंस बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया(WBBL) और विमेंस सुपर लीग इंग्लैंड में खेली जाती है. इन लीग की सफलताओं को देखने के बाद बीसीसीआई भारत में भी महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ा प्रयोग करने जा रहा है.

और पढ़िए:- कोलकाता नाईट राइडर्स के थॉर है शुबमन गिल, सोशल मीडिया पर जारी किया ये विडियो

कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (COA) की मेंबर और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने बताया- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में 4-4 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी. हर टीम में 10-10 भारतीय और 5-5 विदेशी खिलाड़ी रहेंगी. इस बारे में सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा कि यह मैच अगले कुछ सालों में महिला आईपीएल आयोजित करने की दिशा में एक उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

भारतीय महिला कप्तान पहले भी कर चुकी है मांग 

Mithali Raj
Mithali Raj (pic source-google)

गौरतलब है की भारतीय महिला टीम पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छा कर रही है. हाल ही में पिछले साल भारतीय महिला टीम विश्व कप में फाईनल तक पहुची थी. जिसमे रनरअप रही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने भी इस बारे में बात कही थी की महिला क्रिकेट को अगर आपको आगे ले जाना है तो हम लोगो के लिए भी आईपीएल जैसी कोई लीग होनी चाहिए. जहां हम पक्रिकेट के बारे में काफी कुछ सीख सकते है. यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होगा. जिसके बाद ऐसा लग रहा है की शायद मिताली राज की बीसीसीआई ने सुन ली है. उसने अब महिला आईपीएल की ओर अपना पहला कदम रख दिया है.