आईपीएल 2018
IPL 2018:- आरसीबी के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली ने फैंस से मांगी माफ़ी
By Shubham - May 24, 2018 11:03 am
Views 0
Share Post

पिछले एक दशक से आईपीएल ख़िताब के जीत की आस लगाये विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल भी हार कर बाहर हो गयी. इस तरह आईपीएल-11 में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान कोहली ने आरसीबी के फैंस से माफ़ी मांगी है. कोहली ने इस बात का दावा किया की टीम जरूर अगले साल अच्छा करेगी.

गौरतलब है की आरसीबी की ने टीम इस सीजन में 14 में से आठ मैच गवाएं. जिसके बाद आठ टीमों की प्रतिस्पर्धा में अंकतालिका पर आरसीबी छठे स्थान पर रही. टीम को अपने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण और मध्यक्रम में फिसड्डी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा.

कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में कहा , ‘‘हम नतीजे अपने पक्ष में नहीं कर पाए और हमें सीजन में अपने प्रदर्शन पर काफी गर्व नहीं है. हम जिस तरह खेले उससे मुझे काफी दर्द हुआ है. प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए मै उनसे दिल से माफी मांगता हूं.’’

कोहली ने आगे कहा , ‘‘हालांकि यह सब जीवन का हिस्सा है और आपको हमेशा वह चीज नहीं मिलती जो आप चाहते हैं. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे समझें कि अगले सीजन में क्या करना है, अगले सीजन में चीजों को कैसे बदलना है.”

आरसीबी ने राउंड रोबिन लीग के अंतिम राउंड में वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक प्लेऑफ की दिल्ली काफी दूर हो चुकी थी. जिसके कारण आरसीबी के खिलाड़ियों को वापस घर बेंगलुरु जाना पड़ा.

कोहली ने कहा , ‘‘ अगले साल हम और अधिक कोशिश करेंगे.’’ बता दे की कोहली ने 14 मैचों में 54.8 की औसत से 548 रन बनाये. जिसके कारण आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में वप फिलहाल छठे स्थान पर हैं. इसी के साथ ही कोहली एक ऐसे बल्लेबाज भी बन गये है जिन्होंने आईपीएल के हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाये है.

देखिये कोहली का ट्वीट किया हुआ विडियो:-