आईपीएल 2018
IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को फिट बना रहे हैं उसैन बोल्ट के ट्रेनर
By CricShots - Mar 30, 2018 2:31 pm
Views 2
Share Post

कोलकाता की टीम ने आंद्र रसेल को रीटेन किया था। लेकिन रसेल पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के दौरान चोटिल हो गए और कोलकाता की सांसें रुक गईं। रसेल टीम के सबसे बड़े और अहम खिलाड़ी हैं और ऐसे में उनका चोटिल होना कोलकाता के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता था। लेकिन कोलकाता के लिए खुशखबरी है और वो ये है कि रसेल कोलकाता टीम के साथ जुड़ गए हैं और वो तेजी से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रसेल को फिट करने में कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के फिजियो लगे हैं। रसेल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही रसेल ने उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल कर लेंगे और आईपीएल के शुरू होने तक फिट हो जाएंगे।

रसेल बोल्ट के फिजियो एवराल्ड एड्डी एडवर्ड्स के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रसेल ने कोलकाता के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कहा कि हम सब जानते हैं कि बोल्ट दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान हैं और मैं उनके बाद दूसरे नंबर पर हूं (हंसते हुए)। इसलिए उनकी फिटनेस के करीब पहुंचने के लिए मैं एडवर्ड्स का सहारा ले रहा हूं। एडवर्ड्स इससे पहले बोल्ट के अलावा क्रिस गेल के साथ भी काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि कोलकता के लिए एक बुरी खबर ये है कि उनके सबसे धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

कोलकाता को टूर्नामेंट में नये सिरे से शुरआत करनी होगी। क्योंकि टीम के कप्तान अब दिनेश कार्तिक हैं और अब टीम को उनके हिसाब से ढलना होगा। हालांकि कार्तिक के अलावा भी कोलकाता के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का दम खम रखते हैं। कोलकाता के पास रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्तिक, जॉनसन जैसे सितारे हैं। 2 बार टूर्नामेंट जीत चुकी कोलकाता की टीम का इरादा तीसरी बार चैंपियन बनने का होगा।