आईपीएल 2018
आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है ये धाकड़ खिलाड़ी
By CricShots - Apr 4, 2018 5:19 am
Views 1
Share Post

आईपीएल कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मंच होता है। इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी खुद को सबसे बेस्ट साबित करते हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने या फिर वापसी का दावा पेश करते हैं। अब भारत के खिलाड़ी यूसुफ पठान भी टीम इंडिया में दोबारा वापसी की कोशिश में जुटे हैं और इसके लिए वो जरिया बना रहे हैं आईपीएल को। जी हां, यूसुफ आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जर्सी फिर से पहनना चाहते हैं। 35 साल के यूसुफ ने एक बयान में कहा, ‘मैं बल्लेबाजी और फिटनेस पर कड़ा ध्यान दे रहा हूं। मुझे पता है कि टीम इंडिया में जगह बनाना मेरे लिए आसान नहीं होगा लेकिन मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

पठान ने आगे कहा, ‘मैं हार नहीं मानने चाहता। मैं टीम में जगह बनाने के लिए लड़ता रहूंगा।’ पठान इससे पहले पिछले 7 साल से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस सीजन में वो हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इस पर पठान ने कहा, ‘मैं इस सीजन में नई टीम से खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन से काफी कुछ सीख रहा हूं और सलाह ले रहा हूं। हैदराबाद की टीम शानदार नजर आ रही है और इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होगी।’

पठान ने कहा, ‘टीम में मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान जैसे सितारे हैं जो टीम को मजबूत बनाते हैं। मनीष पांडे और मैंने कोलकाता के लिए खेलते हुए एक-दूसरे के साथ काफी समय गुजारा है और हम इस टीम की तरफ से भी अपना अनुभव साझा करते रहेंगे।’

आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम अपने नियमित कप्तान डेविड वॉर्नर के बिना इस सीजन में उतर रही है। वॉर्नर पर एक साल का बन लगा हुआ है और इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में हैदराबाद की टीम कितना आगे बढ़ पाती है।