आईपीएल 2018
आईपीएल में ये अजब-गजब रिकॉर्ड बना रहे हैं क्रिस गेल, किसी को खबर भी नहीं!
By Cricshots Team - Apr 30, 2018 11:45 am
Views 1
Share Post
Chris Gayle, a massive hitter of Kings 11 punjab
Chris Gayle, a massive hitter of Kings 11 punjab

आईपीएल के मौजूदा सीजन में किंग्स XI पंजाब का हिस्सा रहे और टी-20 फॉर्मेट का सिक्सर किंग से प्रसिद्ध क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस नहीं कहा जाता। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दमपर गेल ने कभी ये जाहिर नहीं होने दिया की उनकी उम्र बढ़ रही है ऐसा इसलिए भी क्योंकि दौड़कर रन बनाने की बजाए वो छक्कों के जरिए ही रन बनाने में विश्वास रखते हैं। ये कहना गलता नहीं होगा कि वो असल में टी20 क्रिकेट के सिक्सर किंग हैं।

आईपीएल में बनाया ये खाल रिकॉर्ड
हर विपक्षी टीम और उसके गेंदबाजा इस बात से वाकिफ है कि क्रिस गेल थोड़े समय के लिए भी क्रीज पर टिक गए तो उनकी शामत आनी है क्योंकि गेंद लगातार बाउंड्री के ऊपर से बाहर जाती रहती है। गेल के बल्ले से छक्कों की झड़ी लगती रहती है और आपको यह जानकर हैरानी होगी इस टूर्नामेंट में उन्होंने औसतन कितनी गेंदों पर छक्का लगाया है। बता दें कि आईपीएल में उन्होंने हर 9 गेंदों में एक छक्का जड़ा है। वे इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन टीमों (कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब) की तरफ से खेल चुके हैं। इन तीन टीमों में से पंजाब की तरफ से इस वर्ष उनका बल्ला ज्यादा ही आग उगल रहा है।

गेल प्रति 9 गेंद पर छ्क्कों का विशलेषण

गेल आईपीएल करियर में अभी तक 105  मैचों में 2554 गेंदों का सामना कर 288 छक्के जड़ चुके हैं। इस तरह उन्होंने औसतन हर नौवीं गेंद (8.8) पर छक्का लगाया है। इस बार आईपीएल नीलामी में उन्हें दो दौर में किसी ने नहीं खरीदा था और तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने हासिल किया था। गेल को इसका गुस्सा आया और वे किंग्स इलेवन की तरफ से अभी तक 21 छक्के लगा चुके हैं और वह भी हर छठी गेंद पर एक छक्के के हिसाब से। वे आरसीबी की तरफ से कई वर्षों तक खेले और इस दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान भी कायम किए। आरसीबी की तरफ से उन्होंने 239 छक्के लगाए, हर नौ गेंदों में एक छक्के की दर से। इससे पहले वे केकेआर का हिस्सा थे और वहां उन्होंने हर 13 गेंदों में एक छक्के की दर से कुल 26 छक्के लगाए थे।
आईपीएल के सिक्सर किंग

आईपीएल में छक्कों का रिकॉर्ड
गेल छक्के लगाने के मामले में बेजोड़ है। उन्होंने आईपीएल में 105 मैचों में 288 छक्के लगाए हैं। इस मामले में आरसीबी के एबी डीविलियर्स दूसरे क्रम पर है और उन्होंने 135 मैचों में मात्र 180 छक्के लगाए हैं। इस तरह गेल दूसरे क्रम पर चल रहे डीविलियर्स से 100 से ज्यादा छक्कों से आगे हैं। दुनियाभर की टी20 लीग में छक्के लगाने के मामले में तो कोई जवाब नहीं। गेल अभी तक 326 टी20 मैचों में 840 छक्के जड़ चुके हैं।