ट्रेंडिंग
भारत के तीन ऐसे दमदार खिलाड़ी जो यो-यो टेस्ट के चलते हुए टीम से बाहर
By Shubham - Jun 18, 2018 6:33 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम को बागडोर जबसे कप्तान विराट कोहली एक हाथो में आयी है, तबसे टीम इंडिया के खेल के साथ-साथ फिटनेस के भी स्तर काफी ऊँचा हो गया है. जिसके चलते कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनका प्रदर्शन तो काफी शानदार होता है मगर फिटनेस के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाते और बाहर बैठना पड जाता है. जिस कारण कई खिलाड़ियों के भारत की टीम से खेलने का सपना टूट जाता है.

जी हाँ भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी को किसी भी दौरे में जाने से पहले फिटनेस के कठिन इम्तिहान से होकर गुजरना पड़ता है. जिसमे यो-यो टेस्ट को आधार बना दिया गया है. टीम में नाम होने के बावजूद भी अगर आप इस टेस्ट को पास करने में नाकामयाब हो जाते है तो फिर आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

इसी कड़ी में हाल ही में इंग्लैण्ड दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया-ए और सीनियर टीम के खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ. जिसमे तीन ऐसे खिलाड़ी निकले जिनका प्रदर्शन घरेलू सत्र पर काफी शानदार रहा. मगर यो-यो टेस्ट पास ना कर पाने की वजह ससे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को भेज दिया गया.

आइये हम आपको बताते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जो फिटनेस के फ़ाइनल इम्तिहान में हुए फेल :-

 

#1.) संजू सैमसन

sanju-samson
sanju-samson ( pic source-google )

भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज के विकल्प रूप में देखे जा रहे संजू सैमसन भी यो-यो टेस्ट को पास करने में नाकाम रहे. उन्हें टीम इंडिया-ए के साथ इंग्लैण्ड दौरे में जान था. आईपीएल 11 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद उनकी जगह झारखंड के ईशान किशन को मौका दिया गया है.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में दर्शकों ने पेपर दिखा चिढाया ऑस्ट्रेलिया टीम को, इंग्लिश खिलाड़ी ने ठहराया सही

Page 1 of 3 Next