आईपीएल 2018
क्यों चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2018 चैम्पियन बनना है तय! ये आंकड़े कर रहे इशारा
By Cricshots Team - May 1, 2018 4:58 pm
Views 1
Share Post
Chennai-Super-Kings
Chennai-Super-Kings

आईपीएल 2018 में सभी टीमों के बीच दूसरे लीग चरण के मुकाबले शुरु हो चुके जिसका रोमांच चरम पर है। कोई टीम अपने हर मुकाबले में चैम्पियन बनकर खेल रहा है तो कोई टीम चाह कर भी लचर प्रदर्शन से बाज नहीं आ रही। अबतक के हुए मुकाबले में जिन टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा उनमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए, उसके बाद आर अश्विन की कप्तानी वाली टीम किंग्स 11 पंजाब, केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का प्रदर्शन औसत रहा है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स, मौजूदा चैम्पियन मुबंई इंडियंस और विकोट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है इतना की उनके प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद खत्म सी हो गई है।

इस सब के बीच आज हम आपको बता रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कौन सी टीम के चैम्पियन बनने की उम्मीद सबसे ज्यादा या यूं कहे कि किस टीम के लक्षण बिल्कुल चैम्पियन बनने वाले है। हम बात करे हैं दो साल बाद बैन से वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जिसे शुरुआत में सभी ने ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी की मौजूदगी के कारण बुढ़े शेरों की टीम जैसे विशेषण भी दे डाले।

ये आंकड़े कर रहे चेन्नई के चैम्पियन बनने की ओवर इशारा

चेन्नई के अनुभवी अंबाती रायडू ने ऑरेंज कैप होल्डर – अंबाती रायडू को जैसी ही आईपीएल 11 में नए टीम का साथ मिला उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आया है। जहां मुंबई में उनको पूरे मैच में टीम में जगह तक नहीं मिलती थी इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनपर लगातार भरोसा जताते हुए उनसे ओपनिंग कराई और नतीजा ये है उन्होंने हर बार टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई है। अबतक खेले गए 8 मैचों में अंबाती ने 46.25 के औसत से कुल 370 रन बनाए है जिसमें 82 रन का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इतना ही नहीं अंबाती रायडू के नाम अबतक टूर्नामेंट में सर्वाधिक चौके जड़ने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अबतक कुल 33 चौके जड़े है।

कप्तान एम एस धोनी का औसत है सर्वश्रेष्ठ 

चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत कहे जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट में एकदम भूखे शेर की तरह प्रदर्शन कर रहे है। 36 साल की उम्र में उनका प्रदर्शन किसी युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का काम करता है। धोनी भले सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर काबिज हो लेकिन शानदार औसत के साथ मामले में वो टॉप की कुर्सी पर कायम है। धोनी ने अबतक खेले गए कुल 8 मैचों में 71.50 की औसत से कुल 286 रन बना लिए है। औसत के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं भटकता। वहीं सर्वाधिक छक्कों के मामले में धोनी ने अंबाती रायडू के साथ बरारबरी की है। दोनों के नाम टूर्नामेंट 20-20 छक्के दर्ज है। एमएस धोनी के नाम आईपीएल 11 में अबतक सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले है।

ड्वेन ब्रावो हैं स्ट्राइक रेट के बादशाह

आईपीएल 11 में चेन्नई टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम भी चेन्नई को चैम्पियन बनाने के ट्रेक पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 199.66 के स्ट्राइक के से 8 मैचों में 118 रन बनाए है।  ब्रावो ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 8 मैचों में ब्रावो ने 8.9 की इकोनॉमी से 7 विकेठ झटके।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन इसी ओर इशारा कर रहा है धोनी ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाने के नजरिए से ही तैयार किया है क्योंकि किसी एक टीम में जब इतने सारे चैम्पियन खिलाड़ी हो तो उनका चैम्पियन बनना तो लाज़मी है।