आईपीएल 2018
धोनी की खतरनाक बल्लेबाजी देख डर गये दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस, बोले ऐसी ताकत पहले कभी नहीं देखी
By Shubham - May 1, 2018 10:54 am
Views 3
Share Post

आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रात को दिल्ली डेयरडेविल्स के सपनो में पानी फेर दिया. जहां एक ओर चेन्नई की टीम जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर आ गयी वही दूसरी तरफ दिल्ली इस सूची में अंतिम पायदान बरकरार है. चेन्नई की ओर से एक बार फिर उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा डाला. अब धोनी की इस कदर एक के बाद एक तूफानी पारी देख उनकी ही टीम के ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने धोनी की खुल कर प्रशंसा की है.

धोनी का तूफानी अंदाज 

MS Dhoni signature style
MS Dhoni signature style (photo source-google)

धोनी ने अपनी खतरनाक 51(22) रन की पारी से दिल्ली के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. जिसके दम चेन्नई ने पहले खेलते हुए 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब गेंदबाजों को धोनी के बल्ले से मार पड़ती देख कप्तान धोनी की ताकत की तारीफ़ करते हुए फाफ बोले की धोनी किसी भी विरोधी कप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

धोनी को मारता देख डर गये डुप्लेसिस

faf du plesis
faf du plesis (photo source-google)

 

डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा ,‘धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लिहाजा उनके सामने गेंदबाजी करना काफी कठिन है. उनके पास काफी विकल्प हैं और किसी भी गेंदबाज या कप्तान के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं, क्योंकि उनमे किसी भी गेंद को मैदान के बाहर भेजने की ताकत विराजमान है.’

वाटसन के बाद छायें रायडू

Shane Watson, CSK
Shane Watson, CSK (photo source-google)

वही इसी मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन ने भी शानदार 78(40) रन की पारी खेली,  लेकिन इन दिनों धोनी के बाद एक और चेन्नई के बल्लेबाज अंबति रायडू ने भी अपनी बलेबजी का लोहा आईपीएल 11 में मनवा रखा है. जिसके बाद रायडू की शानदार मध्यक्रम में धोनी के साथ खेली गयी 41(24) रन की पारी भी काफी रोमांचक थी. इस तरह डुप्लेसिस ने रायडू की तारीफ करते हुए कहा. “‘रायडू के लचीलेपन से मैं प्रभावित हूं. उनकी बल्लेबाजी देखने में बहुत मजा आ रहा है. क्रीज पर आकर पहली ही गेंद से चौके लगाना आसान नहीं होता. बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते.’

रायडू बने हुए है ऑरेंज कैप धारी 

ambati rayudu
Ambati Rayudu (photo source-google)

आपको बता दे की पिछले कुछ मैचो से चेन्नई की बल्लेबाजी के मध्यक्रम में धोनी और रायडू ने मिलकर धमाल मचा रखा है. जिसके कारण चेन्नई की टीम बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पा रही है. चेन्नई की टीम आईपीएल 11  में अपने खेले गये 8 में से 6 मैच जीत कर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. वही चेन्नई के रन मशीन बल्लेबाज अंबति रायडू 8 मैचो में 370 रन बनाकर ऑरेंज कैप धारी बने हुए है.