ट्रेंडिंग
ऐतिहासिक टेस्ट मैच में उमेश यादव ने पूरा किया विकटो का शतक
By Shubham - Jun 15, 2018 8:38 am
Views 0
Share Post

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने अपने विकटो का शतक पूरा कर लिया है. अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह बने उमेश के 100वें शिकार. इस तरह उमेश यादव भारत के 22वें ऐसे तेज़ गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट अपने नाम किये.

umesh yadav
umesh yadav ( Pic source-google )

इनसे पहले कपिल देव (434), जहीर खान (311), जवागल श्रीनाथ (236), ईशांत शर्मा (235), मोहम्मद शमी (110), करसन गावरी (109), इरफान पठान (100) के बाद ऐसा करने वाले आठवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उमेश ने कुल 37 टेस्ट मैचों की 71 पारियों के बाद 100 का आंकड़ा पार किया है. वो पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के साथ सबसे ज्यादा मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

Umesh-Yadav
Umesh-Yadav ( pic source-google )

474 के स्कोर पर टीम इंडिया को रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव के तूफ़ान में बुरी तरह से उड़ गयी. नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर यादव ने रहमत शाह को उछाल से चकमा दिया और अंदर आती गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी के साथ यादव के नाम के आगे 100 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा जुड़ गया.

और पढ़िए:- अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल के तीन नंबर पर आने में जानिये क्यों मचा हंगामा ?

उमेश के साथ इशांत शर्मा ने भी खतरनाक गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बल्लेबाजो को अपनी खतरनाक इन विंग से क्लीन बोल्ड किया है. जिसके चलते खबर लिखे जाने तक अफगान टीम का स्कोर 78 रन पर 6 विकेट हो गया है. ऐसे में इनका वापसी करना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है.