ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल के तीन नंबर पर आने में जानिये क्यों मचा हंगामा ?
By Shubham - Jun 14, 2018 1:59 pm
Views 2
Share Post

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा ही रोमांचक किस्सा हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जिसके बाद ओपनिंग करने आये शिखर धवन और मुरली विजय ने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की क्लास लगा दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े. लंच के बाद जब वापस ये लोग बल्लेबाजी करने आये तभी धवन को यमीन अहमदजई ने मोहम्‍मद नबी के हाथों कैच करा उन्हें चलता किया. मगर आउट होने से पहले धवन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक मार 96 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली.

पुजारा की जगह आये राहुल 

इसके बाद बारी थी नंबर तीन की. जिसमे कई सालों से चेतेश्वर पुजारा ने अपना खूंटा गांड रखा था. जिसमे आज कप्तान रहाणे ने बड़ा हेर-फेर किया. रहाणे ने तीन नंबर पर भारत के शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के एल राहुल को भेज दिया. जिसमे राहुल ने कप्तान रहाणे के फैसले को सही ठहराते हुए  64 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

और पढ़िए:- स्टीव स्मिथ को लगा एक और करार झटका, एक साल बाद मुश्किल होगा टीम में आना

राहुल के तीन नंबर पर आने में क्यों मचा हंगामा 

ऐसे में आखिर ये हंगामा क्यों मचा है. इसके बारे में पहले आपको बता देते है. दरअसल बरसों पहले तक टेस्‍ट क्रिकेट में तीसरे नंबर का स्‍थान द वॉल के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ के लिए फिक्‍स माना जाता था. साल 1996 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले द्रविड़ ने अपना आखिरी टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में साल 2012 में खेला था. राहुल के टेस्‍ट से सन्‍यास लेने के छह साल बाद दूसरे राहुल ने तीसरे नंबर पर जगह बनाई है. इसपर चुटकी लेते हुए पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा अरसों बार एक राहुल को नंबर तीन पर खेलते हुए देखा.

https://twitter.com/bhogleharsha/status/1007155233523261440

कोहली की जगह आये पुजारा 

ऐसे में खुद को इस मैच से बाहर रखने वाले भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह नंबर चार पर पुजारा बल्लेबाजी करने आये. वो इतने शानदार फॉर्म में नहीं दिखे.उन्होंने संघर्ष करते हुए 52 गेंदों पर 35 रन बनाये.