आईपीएल 11 में मंगलवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच एक बेहद रोमांच मुकाबला देखने को मिला। प्लेऑफ में बने रही के लिए जरूरी इस मैच में मुंबई इंडियंस को एक बार फिस से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में जीत से 14 रन से पीछे रह गई। आरसीबी के गेंदबाजों को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है क्योंकि उनके गेंदबाज मोहम्मद सिराज,टिम साउदी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट झटके और टीम को जीत दिला दी।
आरसीबी को लगे शुरुआती झटके
168 रनें के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। मुंबई को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही झटका लगा। टिम साउदी ने ईशान किशन को 0 पर बोल्ड किया। इसके बाद मुंबई संभल पारी तब तक चौथे ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 9 रन पर उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू किया। अगली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले आउट हो गए। उमेश यादव ने लगातार गेंदों पर विकेट झटके और आलम कुछ यू रहा कि 21 रनों के स्कोर पर मुंबई अपने 3 विकेट गवां चुकी थी। 47 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका लगा जब किरोन पोलार्ड को 13 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।84 के स्कोर पर मुंबई को 5वां झटका लगा जब जेपी डुमिनी 23 के स्कोर पर आउट हुए।
पांड्या ब्रदर्स ने मुंबई को संभाला
84 के स्कोर पर जब मुंबई मुश्किल में नजर आ रही थी तब क्रीज पर टीम की जिम्मेदारी ली पांड्या ब्रदर्स ने और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई इस दौरान हार्दिक और क्रुणाल दोनों के तरफ से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिले। लेकिन आरसीबी के गेंदबाज ने भी इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी की। खासकर की मोहम्मद सिराज ने पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी को तोड़कर आरसीबी के लिए बहुत अच्छा काम किया। 140 के कुल योग पर मोहम्मद सिराज ने क्रुणाल पांड्या को 23 के स्कोर पर आउट किया और आरसीबी की टीम के लिए जीत लगभग तय कर दी। क्रुणाल पांड्या के बाद हार्दिक पांड्या भी जल्दी ही पवेलियन लौट चले और आरसीबी की जीत पक्की कर दी।