ट्रेंडिंग
धोनी और रैना ने अफगानिस्तान के लिए किया नेक काम, दिया ख़ास तोहफा
By Shubham - Jun 12, 2018 9:12 am
Views 0
Share Post

आईपीएल-11 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी सुरेश रैना ने मिलकर एक नेक काम किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले फाउंडेशन को चेन्नई की टीम की जर्सी और बल्ले तोहफे में दिए है. इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान के बल्लेबाज करीम सादिक ने की है. सादिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है.

सादिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा “सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो को इस सम्मानजनक तोहफे के लिए शुक्रिया.”

बता दे की अफगानिस्तान टीम जल्द ही भारत के खिलाफ मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने जा रही है. मगर सादिक इस मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की जीत की उम्मीद है.

क्रिकेट खेलने के साथ सादिक एक फाउंडेशन भी चलाते हैं जो अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती है. उन्होंने  हाल ही में अफगानिस्तान में होने वाले रमजान टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले करीम सादिक फाउंडेशन और वतन पाला जवान के बीच होने वाले अभ्यास मैच का आयोजन किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान हुए बम धमाके के समय सादिक स्टेडियम में ही मौजूद थे. हादसे के दौरान घायलों की मदद करते हुए सादिक की एक तस्वीर वायरल हुई थी.

और पढ़िये :- अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

करीम सादिक फाउंडेशन इन दिनों बम धमाके में घायल हुए लोगों के परिवार वालों की मदद के लिए चैरिटी इकट्ठा कर रहा  है. अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने भी हाल ही में इस फाउंडेशन को दान दिया था.

ईएसपीएन से बातचीत में उन्होंने कहा, “क्रिकेट के जरिए हम अपना प्यार जताते हैं. हम अच्छे से जीना चाहते हैं, हम शांति चाहते हैं. हमने बहुत कुछ सहा है. 40 सालों से युद्ध चल रहा है. मै इस खून खराबे को रोकना चाहता हूं. मैं दुनिया के सभी देशों के राष्ट्रपतियों से कहना चाहता हूं कि अफगानिस्तान को अकेला छोड़ दें”

इसके बाद करीम का मानना है की अफगानिस्तान में क्रिकेट की एक मात्र लोगो के मनोरंजन का साधन है. जीको लेकर मेरी फाउंडेशन अच्छा काम कर रही है. हम अफगान क्रिकेट को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास जारी रखेंगे.