ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
By Shubham - Jun 12, 2018 8:22 am
Views 3
Share Post

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमीयर लीग की चका-चौंध के बाद अब वक़्त आ गया है सफ़ेद कपड़ो में क्रिकेट की असली जंग देखने का. जी हाँ आईपीएल के सफल समापन के बाद अब भारतीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच में नजर आयेंगे. जो की 14 से 18 जून के बीच बेंगलुरु में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच में पहले से ही जहां नियमित कप्तान विराट कोहली ने भाग लेने से मना कर दिया था. वही चोट लग जाने के कारण विकेट कीपर रिद्धिमान साहा भी बाहर है. जिसके बाद भारत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब प्रमुख तेज़ गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी भी बाहर हो गये.

टीम में हुए दो बदलाव 

भारत ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया था. जिसके चलते इसमें अब दो बदलाव हुए है. पहला विकेट कीपर साहा की जगह दिनेश कार्तिक की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई तो दूसरा फिटनेस साबित नाकर पाने के कारण मोहम्मद शमी की जगह रणजी ट्राफी में धमाल मचने वाले दिल्ली के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में चुना गया है.

ओपनिंग की समस्या 

Dhawan Rahul and Vijay
Dhawan Rahul and Vijay ( pic source-google )

इस तरह अगर भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी की बात की जाए तो इसमें शिखर धवन, के एल राहुल और मुरली विजय के नाम आते है. ऐसे में इन तीन में से दो बल्लेबाजो को ही मौका मिलेगा. जहां तक मनना है की शिखर धवन ने अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका दौरे में टेस्ट मैच के दौरान काफी निराश किया था. जिसके चलते उनकी जगह पर के एल राहुल को मौका दिया गया था. जबकि मुरली विजय ने अपनी जगह ओपनिंग में फिक्स कर रखी है. उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का नियमित ओपनर स्वीकार लिया गया है. इस तरह अगर अफगानिस्तान के खिलाफ देखा जाये तो धवन की जगह राहुल को मौका मिल सकता है. जिसका प्रमुख कारण उनकी हालिया आईपीएल-11 में रही शानदार फॉर्म है.

और पढ़िए:- बॉल टेम्परिंग के कारण बैन झेल रहे डेविड वार्नर को मिला नया काम, करेंगे कमेंट्री

बिना कोहली ऐसा होगा मध्यक्रम

वही अगर मध्यक्रम की बात करे तो तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चार नंबर पर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर, पांच नंबर पर कप्तान अजिंक्या रहाणे और छः पर विकेट कीपर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे.

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

लोअर ऑर्डर पर चूँकि पिच में घास मौजुद होगी जिसके कारण इतना टर्न नहीं मौजुद होगा. ऐसे में टीम इंडिया तीन तेज़ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. जिसमे हार्दिक पंड्या और आश्विन बतौर आल-राउंडर. नौ नंबर पर कुलदीप यादव, दस नंबर पर उमेश यादव, और ग्यारह नंबर पर शायद डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी या फिर शार्दुल ठाकुर में से कोई एक गेंदबाज नजर आ सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम इस प्रकार हो सकती है:- मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजार,अजिंक्य रहाणे(कप्तान),करूण नायर,दिनेश कार्तिक,हार्दिक पांड्या,आर अश्विन,कुलदीप यादव,उमेश यादव,इशांत शर्मा/नवदीप सैनी