ट्रेंडिंग
24 सालों बाद इंग्लैण्ड की धरती पर उतरेंगे भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज-सचिन तेंदुलकर
By Shubham - Jun 26, 2018 1:25 pm
Views 0
Share Post

टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर काबिज भारतीय टीम इंग्लैण्ड दौरे के लिए अंग्रेजो की जमीन पर अपने कदम रख चुकी है. जहां उसे वन-डे की नंबर एक टीम इंग्लैण्ड एक खिलाफ तीन माह की लम्बी सीरीज खेलनी है. जिसमे तीन टी-20, इतने ही वन-डे और पांच टेस्ट मैच खेलने है. जिसको लेकर दिग्गजों ने भी अपनी राय टीम इंडिया को लेकर देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक बड़ा बयान दिया है.

sachin tendulkar
sachin tendulkar ( pic source-google )

सचिन ने वर्तमान टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा की इस समय भारत के पास अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मौजूद है. भारत कई सालों बाद इंग्लैण्ड के मैदान में खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में उतरेगा. सचिन ने कहा कि भारत के पास फिलहाल सबसे पूर्ण तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 24 साल के करियर के दौरान कभी नहीं हुआ.

और पढ़िए:- सिर्फ पांच मैच खेलते ही ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया इस खिलाड़ी को उपकप्तान

भारत अपने लगभग तीन महीने के ब्रिटेन दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 27 जून से दो टी-20 मैचों के साथ करेगा, लेकिन सभी की नजरें एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं. तेंदुलकर ने कहा कि कई वर्षों में यह भारत का सबसे पूर्ण तेज गेंदबाजी आक्रमण है. मेरे आकलन के अनुसार यह आक्रमण सबसे सर्वश्रेष्ठ में से एक होगा. अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर ने कहा कि भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इतनी विविधता वाला आक्रमण उसके पास कभी नहीं रहा.

तेंदुलकर ने कहा कि हम अच्छी स्थिति में हैं जहां हमारे पास एक स्विंग का किंग गेंदबाज (भुवनेश्वर कुमार), एक लंबे कद का गेंदबाज (इशांत शर्मा), सटीक गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) और असल मायने में तेज गेंदबाज (उमेश यादव) है. तेंदुलकर ने कहा कि इतनी सारी विविधता के साथ यह अच्छा संयोजन है. जो अंग्रेजो को उनके घर में ढेर करने के लिए परिपूर्ण है.