ट्रेंडिंग
भारतीय टीम ने श्रीलंका का किया पारी और 147 रन से दहन, फींकी रही अर्जुन की चमक
By Shubham - Jul 27, 2018 9:08 am
Views 2
Share Post

भारतीय की अंडर 19 टीम ने श्रीलंका पर फतेह हासिल कर ली है. सीरीज के दूसरे व अंतिम यूथ टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 147 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने पहली पारी में 613 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दोनों पारी मिलाकर भी श्रीलंका अंडर 19 टीम 466 रन ही बना सकी.

Sri Lanka
Sri Lankan’s Batsmen During the match ( Pic Source-google )

भारतीय अंडर-19 टीम ने महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को पहली पारी में 316 रन पर समेटने के बाद उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.

फॉलोऑन खेलते हुए चौथे दिन श्रीलंका की पूरी टीम महज 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए उसकी दूसरी पारी में निशान मादुष्का ने 55 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 25, कामील मिशारा ने पांच और कप्तान निपुन धनंजय ने आठ रन बनाए.

भारत ने पवन शाह (282) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को आठ विकेट पर 613 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर की थी.

और पढ़िए:- एशिया कप में फखर से निपटने के लिए हसी ने दिया भारत को गुरु मंत्र

शाह ने 332 गेंदों पर 33 चौके और एक छक्का लगाया. वह टीम के आठवें बल्लेबाज के रूप में कुल 613 के स्कोर पर रन आउट हुए. उनके आउट होते ही भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी. शाह के अलावा सलामी बल्लेबाज अथर्वा ताएदे ने 172 गेंदों पर 20 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 177, नेहाल वाधेरा ने 136 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 64 और आर्यन जुयाल ने 41 रन का योगदान दिया.

वही गेंदबाजी में दोनों पारी मिलकर मोहित जन्ग्रा ने 5  विकेट तो वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने सिर्फ एक विएक्त हासिल किया.