ट्रेंडिंग
महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से धीमी पारी देख सुनील गवास्कर को याद आई अपनी बदनाम पारी
By Shubham - Jul 17, 2018 12:00 pm
Views 1
Share Post

इंग्लैण्ड दौर पर तीन वन-डे मैचो की सीरीज में पहला मैच जीतकर दूसरे लॉर्ड्स वनडे में भारतीय टीम की शर्मंनाक हार के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फैंस और क्रिकेट समीक्षकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट जल्दी खो दिए थे. आखिरी ओवरों में जब धोनी से बड़े शॉट लगाने की उम्मीद की जा रही थी तो वो डिफेंसिव बल्लेबाजी कर रहे थे. पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को धोनी ये पारी देखकर लॉर्ड्स के मैदान पर खेली अपनी सबसे धीमी पारी याद आ गई.

MSDhoni
MSDhoni ( pic source-google )

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक ऑर्टिकल में पूर्व कप्तान ने लिखा, “धोनी का संघर्ष समझ में आता है क्योंकि जब आप इस तरह की असंभव स्थिति में फंस जाते हैं तो आपके पास बहुत कम विकल्प होते हैं. आपका दिमाग नकारात्मक हो जाता है. तब सारे शॉट सीधा फील्डर के पास ही जाते हैं और डॉट गेंद बढ़ जाती है, जिससे दबाव भी बढ़ जाता है. धोनी के संघर्ष ने मुझे इसी मैदान पर खेली अपनी वो बदनाम पारी याद दिला दी.”

गौरतलब है की इस मैच में अंग्रेजो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाये. जिसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरू के तीन बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद भारत मैच में वापसी नहीं कर पाया और पूरी टीम 236 रनों पर आल आउट हो गयी.

और पढ़िए:- अंतिम मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने शेयर किया ऐसा विडियो जो दिल जीत लेगा आपका

आपको बता दे की गावस्कर ने 1975 के पहले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 174 गेंदो पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली थी. भारतीय टीम वो मैच 202 रनों से हार गई थी.