ट्रेंडिंग
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 2018 का प्रोग्राम जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
By Shubham - Jun 25, 2018 12:27 pm
Views 0
Share Post

महिला क्रिकेट के फटाफट टी-20 विश्वकप का समय आ गया है. जिसके चलते आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2018 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 नवंबर से कैरिबियाई वेस्टइंडीज में खेला जाने वाले ये विश्व स्तरीय टूर्नामेंट दस टीमों के बीच खेला जाएग. मेजबान वेस्टइंडीज के साथ तीन बार खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे देश इस विश्वकप का हिस्सा होंगे. इसके अलावा 3-14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप क्वालिफायर की टॉप दो टीमों को भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

नीदरलैंड्स में होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी20 क्वालिफायर में मेजबान टीम के साथ बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा और यूएई टीमें विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगी. टीम इंडिया पहला मैच 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 11 नवंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला भी देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दे दिया है.

और पढ़िए:- कोहली और कुंबले विवाद का हुआ पर्दाफाश, इस वजह से कुंबले ने छोड़ा था पद

इस टूर्नामेंट में डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा. मेजबान टीम वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा, “वेस्टइंडीज में विश्व क्रिकेट की मेजबानी करना शानदार है. क्रिकेट खेलने के लिए ये बेहद अच्छी जगह है और हमे पता है कि फैंस टूर्नामेंट के हर पल का मजा लेंगे.”

आपको बता दे की वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट ने पिछली बार 2016 में इस विश्व कप को अपने नाम किया था. जिसके बाद अब उनकी टीम को अपने देश में खेलते हुए ट्राफी पर कब्ज़ा बनाये रखने की जिम्मेदारी होगी.