ट्रेंडिंग
ग्लोबल टी-20 लीग में धमाका मचाने के बाद भावुक दिखे स्टीव स्मिथ
By Shubham - Jun 29, 2018 11:03 am
Views 1
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैदान में वापसी की है. कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल के लिए खेलते हुए स्मिथ ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी से अपना आगाज किया.

steve-smith
steve-smith in canada t-20 league ( pic source-google )

स्मिथ ने कनाड़ा के मैदान में 41 गेंदों में चारो तरफ शॉट्स मारते हुए 61 रन बनाये. जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है. इस शानदार पारी के बाद स्मिथ ने पिछले तीन महीने उन पर क्या-क्या बीता इस बारे में एक खुलासा किया है.

स्मिथ ने अपनी इस पारी के बाद कहा, ‘मैं सच कहूं तो अपने जीवन में बल्लेबाजी के दौरान पहली घबराया हुआ था. इससे पहले कभी ऐसा नहीं होता था कि मैं बल्लेबाजी के दौरान या पहले इतने तनाव में रहा लेकिन आखिर में सब ठीक हो गया और मैं फिर से अपनी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया.’

स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग के बाद उन पर लगे बैन को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, ‘साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान लिया गया मेरा वह निर्णय मेरे जीवन का सबसे गलत फैसला था. उसकी वजह से मेरे जीवन में बहुत बदलाव आ गया है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में क्रिकेट के करीब रहकर भी मैं इससे दूर रहा. मेरे घर पर कई नेट्स हैं लेकिन मैंने इस बीच एक बार भी वहां प्रैक्टिस नहीं की लेकिन ग्लोबल टी-20 लीग में मैच से पहले मैंने कुछ इंडोर प्रैक्टिस की और अब अपनी पारी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं.’

और स्मिथ:- आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में कौन बनेगा नंबर वन, रोहित और कोहली के बीच होगी जंग !

वापसी के बाद स्मिथ ने कहा, ‘इन तीन महीनों में जिन लोगों ने सबसे अधिक मेरी मदद की वो हैं मेरे मैनेजर वॉरेन क्रेग, मेरी मंगेतर डैनी और मेरे पिता पिटर. इन लोगों की मदद से ही मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया हूं. वे जानते हैं कि मैं इस खेल से कितना प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मेरे खेल को देखकर उन्हें खुशी हुई होगी. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने पहले मैच में कुछ स्कोर किया. मुझे फिर भी उतना अच्छा नहीं लगा लेकिन जब आप अच्छा महसूस नहीं कर रहें हो और आपके बल्ले से रन निकलता है तो यह एक अच्छा अहसास होता है.’

जल्द ही शादी करना चाहते है स्मिथ 

इसके साथ ही स्मिथ ने ये साफ़ कर दिया की अगले साल विश्वकप के लिए वो ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होने के लिए जी जान लगा देंगे. वो अपने देश के लिए एक बार फिर से क्रिकेट खेलना चाहते है. वही अपने जीवन के भविष्य के बारे में बताते हुए स्मिथ ने कहा अब मैं अपने जीवन में स्थिरता लाना चाहता हूँ. जिसके चलते में मै अपनी मंगेतर डैनी से जल्द ही शादी करूंगा.