आईपीएल 2018
नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज खेल रखेगा वन-डे इतिहास में पहला कदम नेपाल
By Shubham - May 24, 2018 1:56 pm
Views 2
Share Post

इन दिनों कई देश अपने क्रिकेट इतिहास में डेब्यू करने में लगे हुए है. जिससे से ये साफ़ जाहिर होता है की वो दिन दूर नहीं जब कई सारी नयी टीमे निकलकर बड़ी-बड़ी टीमो को हरायेंगी. कुछ इसी कड़ी में हाल ही में आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मैच खेला है, वहीं अफगानिस्तान भी टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने वाली है. इसी के साथ अब खबर आ रही है की नेपाल की टीम भी अंताराष्ट्रीय क्रिकेट जागत में अपना पहला कदम रखने वाली है.

अगस्त में नीदरलैंड् जायेगी नेपाल 

बता दे की आईसीसी ने इसी साल नेपाल को वनडे टीम का दर्जा दिया था और अब टीम अगस्त में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला वन-डे मैच खेल क्रिकेट जगत में आगाज करेगी. नेपाल टीम दो वनडे मैचों के लिए नीदरलैंड्स का दौरा करेगी. हालांकि 1 और 3 अगस्त को होने वाले इन मैचों का वेन्यू अब तक तय नहीं हुआ है.

वही दूसरी ओर नीदरलैंड्स क्रिकेट के लिये भी ये मौका काफी ख़ास होगा. क्योंकि साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका टीम के दौरे के बाद ये पहला मौका होगा जब नीदरलैंड्स टीम वनडे मैचों की मेजबानी करेगी.

नीदरलैंड्स के कोच घरेलू सीरीज को लेकर है उत्साहित 

इस ख़ास सीरीज के ऐलान के बाद नीदरलैंड्स टीम के कोच रायन कैंमबेल ने क्रिकबज को दिए बयान में कहा, “हम 2013 के बाद घरेलू मैदान पर अपने पहले वनडे और नेपाल के पहले वनडे मैच में उनकी मेजबानी करने को लेकर खुश हैं. लॉर्ड्स में खेलने का सम्मान मिलने के बाद अब हम अपने घरेलू प्रशंसकों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. नेपाल एक शानदार टीम है, साथ ही हमने आईपीएल में देखा कि संदीप लामिछाने विश्व स्तर का खिलाड़ी है. उनका यहां आना सम्मान की बात होगी. नेपाल टीम ने हालैंड में हमेशा ही दर्शकों को आकर्षित किया है, मुझे उम्मीद है कि ये शानदार मौका होगा.”

नीदरलैंड्स में वनडे सीरीज खेलने से पहले दोनों टीमों एमसीसी के साथ लॉर्ड्स में 29 जुलाई से टी20 ट्राई सीरीज खेलेंगी. नेपाल और नीदरलैंड्स विश्व कप क्वालिफायर में एक दूसरे के खिलाफ खेल पहले खेल चुकी हैं. नेपाल टीम ने आखिरी बार 2016 में विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिव के चौथे राउंड लिस्ट ए मैच के लिए नीदरलैंड्स का दौरा किया था. जिसमे नेपाल हार कर बाहर हो गया था और टूर्नामेंट नीदरलैंड्स ने अपने नाम किया था.