भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 76 रन की बड़ी जीत के साथ दौरे की शुरुआत की. जिसमे भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रिकॉर्ड पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी बनायी. इस मैच में जहां सिर्फ तीन रन से शतक के लिये रोहित शर्मा चूक गये वही दूसरी तरफ कोहली ने अपने दौरे की शुरुआत डक यानी शुन्य के साथ की.जिसके बाद कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित दोनों के बीच मैदान में आज कौन आगे निकलेगा इसकी होड़ दिखायी देगी. दोनों ही बल्लेबाज आयरलैंड के डबलिन में ‘द विलेज’ ग्राउंड पर टी-20 में दो हजार रन पूरा करने के काफी करीब है.
रोहित और कोहली बनेंगे दो हजारी

पहले मैच में 97 रन बनाकर शतक जमाने से चूके रोहित के पास टी-20 में दो हजार रन पूरा करने का मौका है. रोहित ने 1949 रन बनाए हैं और दूसरे टी-20 में 51 रन बना दो हजार रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं. विराट के खाते में 1983 रन हैं और 17 रन बनाते ही वह 2 हजार का आंकड़ा छू लेंगे.
रोहित और विराट में कौन बनेगा नंबर वन
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी -20 मुकाबले में विराट कोहली अपना खता नहीं खोल पाये थे. जिसके चलते कोहली ने टी-20 में पहले 2000 रन बनाने का मौका गवां दिया. अगर कोहली पहले मैच में 17 रन बना लेते तो पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बनते जिसने टी-20 में 2000 रन बनाये. हालांकि अब ये मौका रोहित शर्मा के पास भी है. ऐसे में आज के मैच में कोहली और रोहित के बीच जंग होगी की कौन टी-20 में 2000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनेगा.
और पढ़िए:- आयरलैंड जाते ही चौका लगा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बना डाला ख़ास रिकॉर्ड
इससे पहले अंतराष्ट्रीय टी-20 में दो हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने का कारनामा न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने किया था. उसके बाद उन्हीं के हमवतन मार्टिन गुप्टिल ने 2 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. मैक्कुलम ने 66वीं पारी जबकि गुप्टिल ने 68वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 55वीं टी-20 पारी में 17 रन बनाकर सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.