आईपीएल 2018
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाडी ने भारत को बताया स्वार्थी, जानिये क्या है वजह ?
By Shubham - May 16, 2018 6:27 pm
Views 0
Share Post

इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया का काफी अहम दौरा करना है. जिसमे उसे चार टेस्ट मैच भी खेलने है. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई से पहला टेस्ट मैच एडिलेड में दिन-रात्रि कराने की मांग रखी थी. जवाब में बीसीसीआई ने स्पष्ट शब्दों में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने को मना कर दिया था. जिसके बाद से तमाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भारत के इस फैसले से काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान चयनकर्ता मार्क वॉ ने भारत को स्वार्थी तक बता डाला है.

वॉ ने स्थानीय रेडियो स्टेशन के बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो पर कहा भारत की ओर से देखा जाए तो ये थोड़ा सा स्वार्थी फैसला था. हमे क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके बाद  बढ़ते हुए उन्होंने कहा, कुछ देशो में दिन-रात्रि टेस्ट मैच इस टेस्ट क्रिकेट को एक नया आयाम देगा जैसा उसे होना चाहिए. सर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ही ऐसे मुख्य देश है जहां टेस्ट क्रिकेट बचा हुआ है. ऐसे में भारत के इस फैसले से मैं काफी हैरान हूँ.’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोमांच पैदा करने के लिए इस सीरीज में दिन-रात्रि टेस्ट मैच कराने की कोशिश की थी. मगर भारत के गुलाबी गेंद से खेलने पर मना करने के बाद से इस कोशिश पर पानी फिर गया. भारत ने मना करते हुए कहा की अभी उसकी टीम गुलाबी गेंद से खेलने की आदि नहीं है. ऐसे में वो इस खतरनाक सीरीज में कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता.

आपको बता दे की वॉ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा देने वाले है. इस कड़ी में वॉ ने जाने से पहले कहा की वो समझ नहीं पा रहे है की भारत ने दूधिया रौशनी में खेलने से आखिर मना क्यों कर दिया. उन्होंने कहा की भारत के पास अच्छे तेज़ गेंदबाज है अब उन्हें सिर्फ स्पिनरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. उनके पास दुनिया के कमाल के बल्लेबाज मौजूद है. वर्तमान में वे नंबर एक टेस्ट टीम है. ऐसे में उनका दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने से मना करना मेरी समझ से परे है.