ट्रेंडिंग
भारतीय शेरो के सामने चूजा साबित होने से दुखी है आयरलैंड के कप्तान
By Shubham - Jun 30, 2018 10:53 am
Views 1
Share Post

भारत ने अपने तीन महीने के यु.के दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करी. जिसमे दो मैचो की टी-20 सीरीज को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. इसमें भारत ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी टी-20 143 रनों से जीत इतिहास भी रच दिया. ऐसे में भारतीय शेरो के सागे आयरलैंड के खिलाड़ी चूजे नजर आये. दोनों मेची में एक भी पल नहीं ऐसा लगा की आयरलैंड के खिलाड़ी कोई टक्कर दे रहे है. दोनी ही मैच मात्र एक औपचारिकता लगे.

Garry Wilson
Garry Wilson ( pic source- google )

अब इतनी बुरी तरह से हारने के कारण आयरलैंड के नए कप्तान बने गैरी विल्सन काफी परेशान है. मैच के बाद विल्सन ने कहा, “ “हमने जिस तरह से हथियार डाल दिए और मुकाबला नहीं कर सके वो निराशाजनक है. कुछ दिन पहले तक हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही. हम जानते थे कि भारत को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आ रहा था.

इस तरह भारतीय टीम से डरने के बाद कप्तान ने आगे कहा, ““गेंद और बल्ले से हमारे पास सीखने को बहुत कुछ है. हम आईपीएल के 14-15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे थे. हमें अपने प्रशिक्षकों से बात करनी होगी.

और पढ़िए:- आयरलैंड में टूटा रोहित और कोहली का सपना, पूरा होगा इंग्लैण्ड में !

बता दे की आयरलैंड के खिलाफ खेले गये दोनों मैचो में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से उपर का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम पहले मैच में 132 तथा दूसरे मैच में महज 70 रन पर आलआउट हो गयी. भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरिश खिलाड़ियों की बल्लेबाजी बिल्कुल भी नागवार गुजरी. खार तौर पर कलाई के स्पिनरों यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर दो मैचो में 13 विकेट निकाले.