ट्रेंडिंग
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच में पिच फिक्सिंग के चलते लग सकता है गाले स्टेडियम पर बैन !
By Shubham - May 31, 2018 11:01 am
Views 1
Share Post

क्रिकेट में वन-डे और टी-20 के  बाद अब टेस्ट मैचो में भी फिक्सिंग का मामला सामने आया है. जिसमे श्रीलंका के गाले स्टेडियम में 2 मैचो की पिच पर फिक्सिंग का रायता इन दिनों फैला हुआ है. ऐसे में खबर है की जब तक जांच पूरी तरह से नहीं हो जाती तब तक गाले में एक भी मैच नहीं कराया जाए. इसके अलावा गाले स्टेडियम पर श्रीलंका बोर्ड एक साल का बैन भी लगा सकता है.

दरअसल कतर के चैनेल अलजजीरा के मुताबिक एक स्टिंग ओपरेशन के द्वारा यह साफ़ पाया गया है  की 2016 में ऑस्ट्रेलिया और पिछले साल भारत के खिलाफ खेले गये मैच में पिच फिक्सिंग हुई थी. जिसमे गाले का पिच क्यूरेटर प्रमुख रूप से शामिल पाया गया है.  

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज़ को बताया कि, ” स्टिंग ऑपरेशन में पिच फिक्सिंग की बात सामने आने से गाले स्टेडियम की छवि को बहुत नुकसान हुआ है ऐसे में इस साल गाले में होने वाले दो टेस्ट मैचों की मेजबानी पर बैन लगा देना उचित रहेगा.”

आपको बता दें कि स्टिंग में श्रीलंका के गाले में हुए मैच के साथ-साथ भारत में हुए मैच भी शामिल है. जिन मैचों पर सवाल उठाया जा रहा है वे भारत और श्रीलंका के बीच गाले में 26 से 29 जुलाई 2017 तक हुआ टेस्ट , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में 16 से 20 मार्च 2017 तक हुआ टेस्ट और भारत तथा इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर 2016 तक हुआ टेस्ट शामिल है.

और पढ़िए:- बॉलीवुड की सबसे हसीन अभिनेत्री प्रियंका इस महान खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

इस तरह गाले और चेन्नई में हुए टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि रांची में हुआ मैच बराबरी पर छूटा था. आरोप है कि फिक्सिंग करने वालों के कहने पर पिच (भारत बनाम श्रीलंका) में बदलाव की आशंका है. इसके अलावा अन्य दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप हैं. हालांकि इन सबके बीच किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.

अल जजीरा के द्वारा जारी किए गये फिक्सिंग डाक्यूमेंट्री में मैच फिक्सिंग के आरोपी रॉबिन मौरिस को गाले के क्यूरेटर थरंगा इंडिका को अंडरकवर रिपोर्टर से मिलवाते हुए दिखाया गया है और वह फिक्सरों के अनुसार पिचों को बदलने का दावा करते दिख रहे हैं.

मौरिस को इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा के साथ दिखाया गया है और वीडियो में कथित तौर पर मैदानकर्मियों के जरिये पिचों को बल्लेबाजी के अनुकूल बनाने का दावा कर रहे है. वही एक अन्य कथित मैच फिक्सर अनील मुन्नवर को भी यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि वह खेल के किसी भी निश्चित सत्र में हेरफेर कर सकता है.