ट्रेंडिंग
भारत में जन्मा ये आयरिश खिलाड़ी अब खेलेगा टी-20 मैच में भारत के खिलाफ
By Shubham - Jun 23, 2018 12:08 pm
Views 2
Share Post

भारतीय टीम आज आयरलैंड और इंग्लैण्ड दौरे के लिए रवाना हो गयी है. जिसकी पुष्टि खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली एन सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके की है. भारत को वहा जाकर पहले दो टी-20 मैच हाल ही में टेस्ट दर्जा प्राप्त करने वाली टीम आयरलैंड एक खिलाफ खेलने है. जिसके चलते आयरलैंड ने भी भारत के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान गैरी विल्सन के हाथो में है. जिसमे एक भारतीय अंडर-19 का खिलाड़ी आयरलैंड की टीम से खेलते दिखायी देगा.

जी हाँ आयरलैंड ने अपनी मज़बूत टीम में कभी पंजाब के लिए अंडर-19 खेलने वाले खिलाड़ी सिमी सिंह को शामिल किया है. भारत के सिमी को भारत के ही खिलाफ होने वाले टी-20 मैच की आयरलैंड टीम एम् चुना गया है. सिमी एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी है.

मोहाली में जन्मा ये आयरिश खिलाड़ी 

simi singh
simi singh ( pic source-google )

मोहाली में जन्मे सिमरनजीत सिंह पंजाब की ओर से अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की ओर से खेल चुके हैं. मगर जब पंजाब की अंडर-19 टीम से खराब प्रदर्शन के कारण सिमी बाहर हो गए तो उन्होंने दूसरे विकल्पों की ओर देखा. जिसके चलते उन्हें अब आयरलैंड की ओर से भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला है.

और पढ़िए:- बॉल टेम्परिंग के बाद श्रीलंका के नए कप्तान बने सुरंगा लकमल

दोस्त की सलाह पर गये आयरलैंड 

खबरों के अनुसार ऐसा माना जाता है की सिमी का एक दोस्त आयरलैंड में रहता है. जिसने सिमी को यही आकर अपने क्रिकेट कैरियर को आगे बढाने की सलाह दी. सिमी को ये ऑफर ठीक लगा और उन्होंने भारत से आयरलैंड की ओर रुख कर लिया.

सिमी काफी समय से आयरलैंड की अंतराष्ट्रीय टीम से खेलते आ रहे है. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. जिसके चलते उन्हें भारत के खिलाफ दो मैचो की टी-20 सीरीज में खेलने का मौका मिला है.

आयरलैंड की टी-20 टीम के है प्रमुख सदस्य 

गौरतलब है सिमी ने अपने व्यवसायिक देश आयरलैंड के लिए चार टी-20 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 1 अर्धशतक और 150 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 96 रन बनाये है. इतना ही नहीं अपनी गेंदबाजी से भी सिमी ने 6 विकेट निकाले. जिसके बाद से पंजाब के सिमी आयरलैंड की टी-20 टीम का हिस्सा बने हुए है.