ट्रेंडिंग
दूसरे वन-डे में धोनी के धीमे खेलने पर कोच संजय बांगर ने किया खुलासा बतायी वजह
By Shubham - Jul 17, 2018 5:53 am
Views 1
Share Post

इंग्लैण्ड दौरे पर गयी टीम इंडिया ने दूसरे वन-डे मुकाबले में हथियार दाल दिए. इस मैच में हार के विलेन बल्लेबाज बने. जिसके चलते टीम इंडिया के साहयक कोच संजय बांगर दूसरे वनडे में धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से आलोचना झेल रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने तीसरे मैच से ठीक पहले कहा कि लगातार विकेट गिरने की वजह से धोनी खुलकर नहीं खेल सके.

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar ( pic source-google )

बांगड़ ने कहा,‘‘हमारे पास आठवें, नौवे या दसवें नंबर पर बल्लेबाजी में गहराई नहीं है. कुछ विकेट गिरने पर खुलकर खेलना मुश्किल हो जाता है. इंग्लैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये जिन्होंने हमें बांधे रखा और इसी वजह से रन नहीं बन रहे थे.’’

बांगड़ ने कहा,‘‘वह उम्मीद कर रहे थे कि कोई उनके साथ टिककर खेलेगा और हम उम्मीद कर रहे थे कि वह 40वें ओवर तक खेलेंगे. हर बार जब वह आक्रामक होने की कोशिश करते तो दूसरे छोर से विकेट गिर जाता. पहले रैना, फिर हार्दिक और उसके बाद कोई बल्लेबाज बचा ही नहीं.’’

और पढ़िए:- भारत-पाक रिश्तों को मिलकर सुधारेंगे शाहिद अफरीदी और सलमान खान

तीसरा और निर्णायक वनडे आज हेडिंग्ले में खेला जायेगा

indvseng
indvseng ( pic source-google )

आपको बता दे तीन वन-डे मैचो की सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था. जिसके बाद अंग्रेजो ने दूसरे वन-डे मैच में वापसी की. इस मैच में अंग्रेजो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाये. जिसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरू के तीन बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद भारत मैच में वापसी नहीं कर पाया और पूरी टीम 236 रनों पर आल आउट हो गयी. ऐसे में अगला मैच हेडिंग्ले में आज खेला जाएगा.