ट्रेंडिंग
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने इस खिलाड़ी को नहीं दी कनाड़ा में टी-20 लीग खेलने की इजाजत
By Shubham - Jun 30, 2018 7:22 am
Views 1
Share Post

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन को कनाड़ा में होने वाली ग्लोबल टी-20 लीग में खलेने से मना कर दिया है. जिसके पीछे का कारण लिन के कंधे की चोट बताया जा रहा है. लिन को इस लीग का मार्की खिलाड़ी  बनाया गया था. जिसमे एडमॉन्टन रॉयल्स की टीम ने उन्हें खरीदा था. जिसे आज पहला मैच डैरेन सैमी की टोरंटो नेशनल्स के खिलाफ है. जिसके बाद अब बोर्ड से एनओसी ना मिलने के कारण लिन इस लीग में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

ChrisLynn
Chris Lynn ( pic source-google )

लिन काफी लंबे समय से कंधे की चोट से परेशान है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज में फील्डिंग के दौरान लिन का कंधा डिसलोकेट हो गया था, जिसके बाद ये चोट और गंभीर हो गई थी. इसी वजह से लिन ने पाकिस्तान सुपर लीग से भी नाम वापस ले लिया था. हालांकि हालत में कुछ सुधार आने के बाद उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खेला था.

और पढ़िए:- भारत के खिलाफ अंग्रेजो की टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

आईपीएल से लौटे लिन को इंग्लैंड दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं मिली थी. बोर्ड चाहता है कि लिन कुछ और आराम लें ताकि वो सितंबर में होने वाले जीएलटी वनडे कप में पूरी तरह फिट होकर खेल सकें.

वही दूसरी तरफ बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर कनाडा की टी20 लीग में खेल रहे हैं. टोरोंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने पहले मैच में शानदार आगाज करते हुए अर्धशतक मारा. जबकि उनके साथी डेविड वार्नर लीग में विनिपेग हॉक्स की टीम से खेलते हुए विफल रहे.