ट्रेंडिंग
बॉल टेंपरिंग के बाद स्टीव स्मिथ को मिली राहत, कनाडा जायेंगे टी-20 लीग खेलने
By Shubham - May 26, 2018 11:36 am
Views 2
Share Post

साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए थोड़ी राहत की खबर है.  ऐसे में अब स्टीव को एक साल तक क्रिकेट से दूर नहीं रहना पड़ेगा. जिसके पीछे कनाड़ा क्रिकेट का काफीअहम योगदान है. जी हाँ कनाडा क्रिकेट ने अपने देश में होने वाली ग्लोबल टी-20 लीग में स्टीव स्मिथ को खेलने की मंजूरी दे दी है. जिसके चलते अगले महीने स्टीव कनाडा में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते नजर आएंगे.

कनाडा में खेलंगे स्टीव स्मिथ 

steve-smith in big bash
steve-smith in big bash ( pic source-google)

बता दे की बॉल टेम्परिंग के बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर एक साल तक किसी भी प्रकार का क्रिकेट खेलने से बैटन लगा दिया था. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के अन्तराष्ट्रीय से लेकर तक घरेलु सीजन तक शामिल थे. ऐसे में स्मिथ को ये लग रहा था की अब वो शायद एक साल तक मैदान में वापसी नहीं क्र पायेंगे. ज्सिके चलते कनाड़ा में उन्हें ग्लोबल टी-20 लीग खेलने की इजाजत हो गयी है.

और पढ़िए:- जानिये भारत के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सबसे पहले किसने बोला गब्बर ?

कनाड़ा क्रिकेट के चेयरमैन रंजीत सैनी ने इस बारे में बताते हुए कहा. ‘कनाड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका होगा की जब वो इतने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपने घर में खेलते हुए देख पायेंगे. इसके लिए मैं आईसीसी समेत एनी क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उन्होंने कनाडा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाए गये कदम में हमारा साथ दिया है.’

इस ग्लोबल टी-20 लीग में कुल 6 टीमे खिताब को जीतने के लिए शिरकत करेंगी. जिसमे स्मिथ के साथ दुनिया के 10 दिग्गज खिलाड़ियों को बुलाया गया है. जिनके नाम शहीद अफरीदी(पाकिस्तान ), वेस्ट इंडीज से ड्वेन ब्रावो,क्रिस गेल,सुनली नरेन, आंद्रे रसेल और डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और क्रिस लिन, साउथ अफ्रीका से डेविड मिलर, श्रीलंका से लसिथ मलिंगा.

कनाडा में खेली जाने वाली इस लीग की शुरुआत 28 जून से होगी और फाइनल 15 जुलाई को खेला जायेगा. इस दौरान कुल 22 मैच होंगे.