ट्रेंडिंग
अर्जुन पर थी सबकी निगाहें लेकिन श्रीलंका पर निशाना लगाया बेहतरीन आलराउंडर आयुष बदोनी ने
By Shubham - Jul 20, 2018 7:52 am
Views 0
Share Post

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय की अंडर 19 टीम में शामिल दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर सबकी निगाहें थी. जिसके चलते पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया और बिना रन बनाए वापस लौटे. इसी बीच मीडिया की नज़रों से दूर आयुष बदोनी ने इस पारी में चार विकेट झटके और साथ में नाबाद 184 रन की बेहतरीन पारी भी खेली लेकिन बदोनी की तरफ किसी भी मीडिया का ध्यान नहीं गया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपना पहला कदम रखा. मीडिया से लेकर दिग्गजों ने इस मैच पर नजरें गड़ा दी. अर्जुन ने पहली पारी में सिर्फ एक विकेट हासिल किया और बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हो गए. उनके एक विकेट के साथ-साथ शून्य पर आउट होने तक की खबर मीडिया में चली. वहीं बदोनी ने ऐसा धमाकेदार खेल दिखाया पर मीडिया की नजरों ने उसको इस लायक नहीं समझा.

आयुष बदोनी का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन

अर्जुन के साथ ही आयुष बदोनी ने भी भारत की तरफ से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. इस मैच में जहां अर्जुन छाप छोड़ने में नाकाम रहे वहीं आयुष बदोनी ने पहले गेंदबाजी में चार अहम विकेट चटकाए उसके बाद नाबाद 184 रन की शानदार पारी भी खेली.

आयुष की गेंदबाजी अर्जुन से बेहतर 

Arjun-tendulkar
Arjun-Tendulkar ( Pic source-google )

अर्जुन तेंदुलकर ने 11 ओवर की गेंदबाजी कर 33 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया. आयुष बदोनी ने 9.3 ओवर की गेंदबाजी कर टीम के लिए चार अहम विकेट निकाले और 2.52 की औसत से सिर्फ 24 रन ही खर्च किए.

और पढ़िए:- IPL में लगी चोट के बाद फिजियो की गलती से स्वाहा हो सकता है रिद्धिमान साहा का कैरियर !

आयुष की बल्लेबाजी सबसे खतरनाक 

Ayush-badoni
Ayush-badoni ( Pic source-google )

आयुष ने 206 गेंद का सामना कर 184 रन की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 19 चौके लगाए जबकि चार छक्का भी जमाया. पहली पारी में जहां आयुष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे वहीं 11 गेंद का सामना करने वाले अर्जुन पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.