ट्रेंडिंग
IPL में लगी चोट के बाद फिजियो की गलती से स्वाहा हो सकता है रिद्धिमान साहा का कैरियर !
By Shubham - Jul 19, 2018 1:33 pm
Views 4
Share Post

इंग्लैण्ड के खिलाफ खेल की असली जंग अगस्त माह से शुरू होने जा रही है. ऐसे में लगभग डेढ़ महीने चलने वाली 5 मैचो की  सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचो के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जिसमे भारत को सबसे बड़ा झटका नियमति तौर पर विकेट कीपिंग कर रहे रिद्धिमान साह के तौर लगा है. साहा अब भी अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.

Wriddhiman Shah
Wriddhiman Shah ( Pic source-google )

खबरों के मुताबिक साहा आईपीएल में लगी अपने अंगूठे की चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं. जिसकी वजह से वो अभी तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाये है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘साहा का रिहैबिलिटेशन गलत तरीके से किया गया. एनसीए फिजियो ने बहुत बड़ी गलती की है. अब वह सर्जरी के जरिये ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. सर्जरी होने के कम से कम दो महीने तक वह बल्ले को नहीं छू सकेंगे और इसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा.’

साहा ने अपने ट्विटर पेज पर हाल में लिखा था ‘बुरे दौर से गुजर रहा हूं.’ उन्होंने मजबूत वापसी की उम्मीद जताई थी.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि साहा की हालत अभी बहुत खराब है और उन्हें असल परेशानी अंगूठे में नहीं बल्कि कंधे में है. जो कि पिछले पांच महीने से चली आ रही है जब वो दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटे थे तब से. खबरों के मुताबिक इस चोट के बारे में पहली बार तब पता चला जब वो आईपीएल के दौरान लगातार इंजेक्शन लेकर खेलते रहे.लेकिन अब उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है और सर्जरी के अलावा इसका कोई भी इलाज नहीं है.

और पढ़िए:- टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक और झटका बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार भी गये घर

जिससे उबरने में उन्हें अगले 2-3 महीने का वक्त लग सकता है. इसके बाद भी साहा की राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी के लिए उन्हें डॉमोस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले और कीपिंग की चमक बिखेरनी होगी.