ट्रेंडिंग
सचिन के बेटे अर्जुन के टीम में चयन से खुश हुए दादा, बोले देखना चाहूँगा उनका खेल
By Shubham - Jun 9, 2018 11:56 am
Views 1
Share Post

भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भारत की अंडर 19 टीम में चुन लिया गया है. जिसके चलते अर्जुन अब अंडर 19 टीम के साथ जुलाई श्रीलंका दौरे पर जायेंगे. जहां पर उन्हें दो चार दिवसीय व 5 वन-डे मुकाबले खेलने है.

sourav ganguly
sourav ganguly ( pic source-google )

ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर के चयन पर उनके पिता सचों भी काफी खुश है. जिसके बाद अब सचिन एक साथ कई सालों तक सलामी जोड़ी निभाने वाले टीम इंडिया के सफल कप्तानो में से एक सौरव गाँगुली ने भी अर्जुन के चयन पर काफी ख़ुशी जतायी है. दादा ने अर्जुन को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मैंने उसे खेलते नहीं देखा. उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

जिसके बाद अर्जुन के लिए उनके माता-पिता दोनों ने भगवान से प्रार्थना भी की है. सचिन ने अर्जुन के चयन पर कहा, “मैं और अंजलि हमेशा ही अर्जुन के चुनाव(पसंद) को सपोर्ट करेंगे और उसकी सफलता की प्रार्थना करेंगे.”

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar ( pic source-google )

आपको बता दें कि 18 साल का ये युवा ऑल-राउंडर श्रीलंका में चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में चुना गया है. जबकि अर्जुन को इस दौरे की वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.

इससे पहले अर्जुन ज़ोनल क्रिकेट अकेडमी और ऊना में खेले गए मैच में भी अंडर 19 क्रिकेटर्स के ग्रुप का हिस्सा थे. अर्जुन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ बाएं हाथ से तेज़ गेंदबाज़ी भी करते हैं. इससे पहले वो मुंबई के लिए अंडर 14 और अंडर 16 टीम का हिस्सा रहे हैं.

भारतीय टीम अगले महीने सीरीज़ के लिए श्रीलंका रवाना होगी. चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की कमान दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज रावत को सौंपी गई है. उन्होंने दिल्ली के लिए 2017-18 रणजी ट्रॉफी के दौरान अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. इससे पहले उन्हें 2017 में हुए अंडर 19 एशिया कप की टीम में भी चुना गया था.