ट्रेंडिंग
भारत को एशिया कप टूर्नामेंट से नाम बाहर ले लेना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग
By Shubham - Jul 26, 2018 8:49 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम जहां इस समय इंग्लैण्ड दौरे पर असली टेस्ट के लिए तैयारियां कर रही है. वही दूसरी ओर इन पांच टेस्ट मैचो के बाद एशिया कप का शेड्यूल आ गया है. जिसमे 19 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी. इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टी वी के शो में कहा कि भारत को एशिया कप में नहीं हिस्सा नहीं लेना चाहिए. जिसके पीछे की वजह भारत के दो दिन लगातार मैच बताये जा रहे है.

Virendera Sehwag
Virendera Sehwag ( Pic Source-google )

दरअसल 15 सितंबर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 18 सितंबर को  क्वालीफायर टीम के खिलाफ खेलेगी. जबकि उसके अगले ही दिन उसे पाकिस्तान का सामना करना है. जिसको लेकर सहवाग का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले भारतीय टीम को आराम का बिल्कुल भी मौका नहीं मिलेगा.

सहवाग ने कहा, ‘मैं एशिया कप के शेड्यूल से हैरान हूं. कोई देश दो दिन में लगातार दो मैच कैसे खेल सकता है. एक टी-20 मैच के बाद कम से कम दो दिन का अंतराल होना जरुरी होता है. खासतौर पर अगर आप दुबई जैसे गर्म मौसम में खेलते हैं तो आपको आराम की सख्त जरुरत पड़ती है. मुझे नहीं लगता एशिया कप का यह सही शेड्यूल है.’

सहवाग ने कहा, ‘यदि बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के प्रैक्टिस मैच को चार दिन से तीन दिन का कर सकती है तो फिर उसे एशिया कप के शेड्यूल में भी बदलाव करना चाहिए. एक खिलाड़ी को वनडे मैच में कम से कम 48 घंटे आराम की जरुरत होती है जिसमें वे नेट प्रैक्टिस के अलावा ट्रेनिंग भी करते हैं.’

सहवाग ने कहा, ‘जब टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप खेलने दुबई जाएगी तो उस समय वहां बहुत गर्मी होगी. भारत क्वालिफायर के तुरंत बाद पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारतीय खिलाड़ी थके होंगे ऐसे में इसका फायदा पाकिस्तान को मिलेगा और हम इस वजह मैच हार भी सकते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर और भारतीय फैंस होने के नाते कोई भी नहीं चाहेगा की हम पाकिस्तान से हारे.

और पढ़िए:- वेस्टइंडीज की कैरिबियन प्रीमीयर लीग में एक साथ धमाका मचाएंगे स्मिथ और वार्नर

एशिया कप में पाकिस्तान क्वालीफायर के बाद अफगानिस्तान के साथ 17 सितंबर को भिड़ेगी. इसके बाद पाक टीम को भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले एक दिन आराम का मौका मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘अगर एशिया कप के शेड्यूल में कोई दिक्कत है तो भारतीय टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.’

ये है एशिया कप का तय कार्यक्रम :- 

ग्रुप राउंड :-

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

18 सितंबर : भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (अबु धाबी)

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)