ट्रेंडिंग
भारत ने इंग्लैण्ड को हराने के साथ ही साथ बना डाले ये दिलचस्प रिकॉर्ड
By Shubham - Jul 9, 2018 10:29 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम ने अपने यु.के दौरे की शुरुआत के विजयी अभियान को जारी रखते हुए. इंग्लैण्ड में भी धमाल मचा डाला. ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड में टी-20 सीरीज जीती. इस तीन मैच की सीरीज में भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. जिनमे भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा से लेकर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी तक के नाम शामिल है. इन सभी खिअदियो ने इंग्लैण्ड की जमीन पर कई सारे कीर्तिमान अपने नाम किये.

आइये डालते है इन दिलचस्प आकड़ों पर एक नजर :- 

  • रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. भारत की तरफ से मिताली राज और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं.
  • रोहित ने ब्रिस्‍टल टी-20 में शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ वह टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम पहले पहले तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम 5 शतक हैं उन्होंने विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. दोनों ने अब तक 4-4 टी-20 शतक बनाए हैं.
  • ब्रिस्‍टल में खेले जा गए इस मैच में धोनी ने विकेट के पीछे कुल 5 कैच लपके. इसमें कोई स्‍टंपिंग शामिल नहीं थे. किसी एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं.
  • धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल किया. धोनी ने डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच आउट किया.
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को पावरप्ले में दो विकेट खोकर 70 रन बनाए. टीम इंडिया का पावरप्ले के दौरान बनाया गया यह इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का सबसे बेहतरीन स्कोर है.
  • ब्रिस्‍टल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 198 रन से स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की. यह इंग्लैंड खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले 2016 में भारत ने मुंबई में 183 रन के स्कोर सफलतापूर्वक का पीछा किया था.
  • भारत की यह लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत है. नवंबर 2017 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.