ट्रेंडिंग
भारतीय टीम के विराट कप्तान कोहली तीसरी बार बने ‘इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर’
By Shubham - May 29, 2018 8:20 am
Views 0
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम आरसीबी भले ही आईपीएल-11 के प्लेऑफ से बाहर हो गयी हो. मगर इससे उनके प्रदर्शन में कही कोई कमी नहीं दिखायी दी थी. जिसके बाद उन्हें साल 2017-18 के लिए वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. इस तरह तीसरी बार ऐसा हुआ है जब कोहली को इस अवार्ड से नवाजा गया है. इससे पहले कोहली को 2011-12 और 2013-14 में भी यह अवार्ड मिला था.

वही दूसरी ओर भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन को साल का सबसे बेहतरीन अंताराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को साल का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ चुना गया. अपने ज़माने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज़ फारूख इंजीनियर को जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसके बाद बारी थी भारतीय महिला क्रिकेटरो की जिनमे भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गई नाबाद 171 रन की पारी को वर्ष की बेजोड़ पारी, मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया.

इसके साथ ही बाकी अन्य पुरस्कारों में अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ और न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला. जबकि दूसरी ओर कैरिबियाई तूफान क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवॉर्ड’ से नवाजा गया.