आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी की धारदार गेंदबाजी के सामने पारी की आखिरी गेंद पर 146 पर ऑलआउट हुई सनराइजर्स
By Cricshots Team - May 7, 2018 4:23 pm
Views 1
Share Post
RCB vs SRH
RCB vs SRH

आईपीएल 11 में सोमवार को होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के सामने आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर 56 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 146 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन टीम पारी के आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई।। आरसीबी की तरफ से टिम साउदी, मोहम्मद सिराज और चहल ने 1-1 विकेट झटके।

सनराइजर्स हैदराबाद को लगे शुरुआती झटके

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। हैदराबाद की तरफ से एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। आरसीबी को टिम साउदी ने पहला झटका दिया एलेक्स हेल्स के आुट करके दिया। हेल्स 5 रन ही बना पाए। इसके बाद धवन भी 13 रन बनाकर मोहम्म्द सिराज की गेंद पर साउदी को कैच थमा बैठे। सनराइजर्स को तीसरा झटका लगा जब चहल ने मनीष पांडे को 5 रन के स्कोर पर कोहली के हाथों पकड़ाया।

कप्तान विलियमसन-शाकिब ने पारी को संभाला

तीन शुरुआती झटके लगने के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी ली और इसमें उनका साथ दिया शाकिब अल हसन ने। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों द्वारा कुछ एक अच्छे शॉट्स देखने को मिले लेकिन इस जोड़ी को तोड़ा उमेश यादव ने। केन विलियमसन ने 39 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्को की मदद से 56 रनों की उम्दा पारी खेली। शाकिब अल हसन ने भी 35 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 146 रन के साम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। युसूफ पठान भी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और महज 12 रन के स्कोर पर साउदी ने अपना शिकार बनाया। हैदराबाद की पूरी टीम पारी के आखिरी गेंद पर 146 रनों पर ऑलआउट हो गई।

आरसीबी के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

लगातार हार से परेशान आरसीबी के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज आरसीबी के गेंदबाजों का अलग रूप देखने को मिला। उन्होंने सनरािजर्स के बल्लेबाजों को रन बनाए को ज्यादा मौका नहीं दिया। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च करके 3 विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी ने भी 3 विकेट झटके। वहीं उमेश यादव और युचवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल किए।