आईपीएल 2018
IPL 2018: विराट के ‘चैलेंजर्स’ के सामने होगी धोनी के ‘किंग्स’ की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 25, 2018 8:04 am
Views 5
Share Post
Royal Challengers VS Chennai Super Kings
Royal Challengers VS Chennai Super Kings

आईपीएल 11 के 24वें मुकाबले में आज विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। मुकाबला रात 8 बजे से बेंगलौर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश पिछले मैच में मिली जीत को बरकरार रखने पर होगी, खासकर की आरसीबी को क्योंकि आईपीएल में उनकी जीत की निरंतरता का रिकॉर्ड निराशजनक ही रहा है। विराट की टीम लगातार जीत का कायम रखने में असफल होती है।

ऐसा रहा है CSK और RCB के बीच हार-जीत हिसाब

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई  सुपर किंग्स दो साल बाद आरसीबी से भिड़ेगी। ऐसे में चेन्नई की टीम का आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 13-7 का रिकॉर्ड है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। इस सीजन की बात करे तो चेन्नई की टीम ने वापसी के इस सीजन में आरसीबी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से चार में उसे जीत मिली है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पांच में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है।

एंग्री VS कुल कैप्टन की लड़ाई

आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दिलचस्पी इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान की शैली मैदान पर एक दूसरे से बिलकुल उलट है। एक तरफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली जहां मैदान पर एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाते है तो वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनकी कुल कैप्टेंसी के लिए जाना जाता है।

रॉयल चैलेंजर्स को जीत की लय का रखना होगा बरकरार

आरसीबी के लिये यह अच्छी खबर है कि एबी डिविलियर्स शानदार फार्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलायी थी। उन्होंने बेजोड़ पारी खेली और अपने दम पर 175 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए हासिल कर दिया था। वहीं कोहली ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 57 और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाबाद 92 रन की दो पारियां खेली थी जिससे आरसीबी का मनोबल बढ़ा होगा। जरूरत है तो बस टीम को एकजुट प्रदर्शन करने की और गेंदबाजी में उमेश यादव अच्छा कर रहे है चहल को अपनी लय पकड़नी होगी।

संभावित 11

क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), मनन वोहरा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मंदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, क्रिस वोक्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

चेन्नई के लिए ये खिलाड़ी दिखाएंगे कमाल

चेन्नई की बात है तो शेन वॉटसन शानदार फार्म में हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाये थे तथा अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। अंबाती रायुडू भी अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अब तक 201 रन बनाये हैं। सुरेश रैना, धोनी और ड्वेन ब्रावो ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और वे यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब होंगे।

संभावित 11

डेविड विली, शेन वाट्सन, सुरेश रैना,अम्बाती रायडू,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवीन्द्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर,दीपक चाहर