आईपीएल 2018
आईपीएल में और ‘विराट’ हुआ ‘कोहली’ का कद, बनाए ऐसे दिलचस्प रिकॉर्ड
By Cricshots Team - Apr 17, 2018 7:03 pm
Views 2
Share Post
Virat Kohli, Highest run scorer in IPL
Virat Kohli, Highest run scorer in IPL

आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर भले मुंबई इंडियंस से हार गई हो लेकिन इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और उनके फैंस को खुश करने का एक मौका दे दिया। दरअसल मुंबई के खिलाफ अपने 92 रन की पारी के दौरान कोहली ने एक विराट किर्तिमान हासिल किया। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही विराट आईपील 2018 का ऑरेंज कैप भी हासिल किया।

32 रन बनाते ही विराट ने सुरेश रैना को पछाड़ा

मुंबई के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आए कोहली को रैना को पीछे छोड़ने के लिए 32 रनों की जरूरत थी और उन्होंने महज 26 गेंद में इसे हासिल कर लिया। मैच में मयंक मार्कंडे के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेते ही विराट ने रैना को पीछे छोड़ा। रैना ने आईपीएल के अब तक खेले 163 मैच की 159 पारी में 4558 रन बनाए हैं। बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रैना चोटिल हो गए थे और अगले दो मैच से बाहर हो गए। आईपीएल करियर में कोहली ने 153 मैच की 145 पारी में रैना के रनों को पीछे छोड़ा।

टी-20 क्रिकेट में स्थापित किया नया कीर्तिमान

मुंबई के खिलाफ मैच में विराट के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ऐसा दुनिया का और कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है। इस मैच से पहले विराट आरसीबी के लिए 158 पारियों में कुल 4951 रन बनाए थे, जिसमें आईपीएल के अलावा चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं। विराट ने आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग में खेलते हुए 15 मैच की 14 पारियों में 424 रन बनाए थे।

सर्वाधिक चौका जड़ने के मामले में 5वें स्थान पर कोहली

मुंबई के खिलाफ 92 रन की पारी के दौरान विराट ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 चौके जड़े। इस दौरान छठवां चौका जड़ते ही विराट ने आईपीएल में 400 चौके पूरे कर लिए। इस मैच से पहले कोहली ने आईपीएल में 394 चौके जड़े थे। आईपीएल में विराट से ज्यादा चौके गौतम गंभीर(491), शिखर धवन(423), सुरेश रैना(402) और डेविड वॉर्नर(401) ही जड़ सके हैं।