अंग्रेजो के किले में बीती रात टीम इंडिया को इंग्लैण्ड के हाथो हार का सामना करना पड़ा. जिसमे कप्तान कोहली के साथ करोड़ो भारतीयों का दिल भी टूट गया. ऐसे मौके पर एक दील ऐसा भी टूटा जिसकी सबसे ज्यादा चिंता कप्तान विराट कोहली को है.
जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की. कल रात लीड्स में खेले गए मुकाबले में अनुष्का शर्मा इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद के साथ मैच देखने पहुंची थी. इस मौके पर अनुष्का शर्मा सफेद सूट और बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत नज़र आई.
अपने पति की ‘लेडी लक’ अनुष्का, विराट के लिए तो लकी साबित हुईं लेकिन टीम इंडिया की जीत में उनका लक काम नहीं आ सका. इस वजह से मैदान पर ज्यादातर समय वो गंभीर मुद्रा में बैठी नज़र आई. इतना ही नहीं टीम और अपने पति की हार से वो मैदान पर बेहद निराश भी नज़र आई. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की पत्नी आयशा भी नज़र आईं.
कप्तान विराट कोहली के बल्ले से कल शानदार 71 रन निकले लेकिन वो अपनी पत्नी को मुस्कान देने और देश को जीत का जश्न देने के लिए काफी नहीं रहे.
और पढ़िए:- के.एल राहुल को प्लेयिंग इलेवन से बाहर करने पर कप्तान कोहली पर भड़के फैंस
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 256 रन बनाए. इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.