अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले शिखर धवन ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है. धवन 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर आए गए हैं. बैंगलोर के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में धवन के साथ-साथ उनके जोड़ीदार मुरली विजय ने भी शतकीय पारी खेली थी. जिससे विजय 6 अंको के फायदे से 23वें नंबर पर आ गये है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अब भी नंबर एक पर बने हुए हैं.
गेंदबाजी में सर जडेजा आये आगे
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा एक पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे. जबकि भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव दो-दो पायदान आगे बढ़कर 25वें और 26वें नंबर पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
और पढ़िए:- 21वीं सदी में पहली बार इंग्लैण्ड की टीम से खेलेगी दो सगे भाइयो की जोड़ी
टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बादशाहत कायम किये हुए है. ऐसे में भारतीय टीम ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारिया शुरू कर दी है. जहां पर उन्हें मज़बूत इंग्लैण्ड की टीम से तीन टी-20, इतने ही वन-डे और पांच टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है.