ट्रेंडिंग
जब कुलदीप के सामने गुस्सा कर बैठे कैप्टन कूल धोनी बोले, ‘300 वनडे खेल क्‍या पागल हूं मैं’
By Shubham - Jul 11, 2018 9:28 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अपना अलग ही अंदाज है. पूरी दुनियामें उनके फैंस की कोई कमी नहीं है. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी को गुस्सा भी आता है. ऐसा किसी ने शायद ही सोचा होगा. मगर टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने खुलासा किया है की किस तरह माहि भाई ने उन्हें हडकाया था.

जी हाँ भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ‘व्हाट द डक’ शो में खुलासा करते हुए बताया की पिछले साल धोनी उन पर चिल्लाते हुए बोले “मैं 300 वनडे खेल चुका हूं, मैं क्‍या पागल हूं.”

इस शो में कुलदीप साथी स्पिन गेंदबाज युजवेंद चहल के साथ पहुंचे थे. दोनों ने अपने करियर के खट्टे मीठे पल शो के दौरान शेयर किए. दोनों ने एक स्‍वर में कहा माही भाई की मैदान पर मौजूदगी से उन्‍हें अपने खेल को सुधारने में काफी मदद मिली. कुलदीप ने बताया, ” पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में मैच हुआ था. मेरी गेंद पर लगातार रन बन रहे थे. बल्‍लेबाज उनकी गेंद पर केवल छक्‍के ही लगा रहे थे. धोनी ने उन्‍हें विकेट के पीछे से गेंदबाजी में बदलाव करने के लिए कहा.

कुलदीप ने बदलाव न करते हुए माहि को जवाब दिया, “ये एंगल ही ठीक है.” इस जवाब से धोनी गुस्‍से में आ गए. उन्‍होंने कुलदीप को फटकार लगाई. कुलदीप ने बताया, “माही की बात मानकर मैंने गेंदबाजी में बदलाव किया तो मुझे सच में फायदा हुआ.”इस मैच में मैने 52 रन देकर तीन विकेट निकाले थे.

शुरुआत में धोनी से लगता था डर: चहल

Kuldeep and chahal
Kuldeep and chahal ( pic source-google )

युजवेंद्र चहल ने शो के दौरान कहा कि माही बेहद सरल और शांत मिजाज के व्‍यक्ति हैं. उनतक पहुंचना बेहद आसान है. चहल ने अपनी वनडे कैप धोनी के हाथों ही ली थी. मैं जब पहली बार उनके पास था तो उनके सामने कुछ बोल पाने में भी डरता था. वो एक लीजेंड खिलाड़ी हैं. वो युवाओं से बेहद अच्‍छी तरह से बात करते हैं. आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते कि इतना शांत स्‍वभाव का लीजेंड खिलाड़ी धोनी आपके बीच है.

देखें विडियो:-