आईपीएल 2018
तो ये हैं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
By CricShots - Apr 5, 2018 7:55 pm
Views 3
Share Post

 

आईपीएल का ग्यारहवा सीजन 07 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है और पता नहीं इस बार कौन-कौन से क्रीतिमान स्थापित होने जा रहा है इसका फैसला तो खेल के बाद ही पता चलेगा। लेकिन कुछ क्रीतिमान तो पहले की सीजन में ही बनाये जा चुके है। उनमे से एक है सबसे तेज़ सतक, आज हम आपको सबसे तेज़ पांच सतक के बारे में बताने जा जा रहे है जो आईपीएल में लगाये गए है।

1. क्रिस गेल
क्रिस गेल टी -20 क्रिकेट के इतिहास में शायद सबसे ज्यादा धुआंघार बल्लेबाज हैं।  वेस्टइंडीज का ये जब बल्ला लेकर क्रीज पर उतरता है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के हौसले पस्त हो जाते हैं। गेल जब अपने रंग में होते हैं तो उनको रोकना असंभव हो जाता है। वो किसी भी गेंदबाज की धज्जिया उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन आईपीएल की बात की जाये तो गेल में 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ गेल ने 13 चौको और 17 चक्के की मदद से सतक बनाये वो भी महज 30गेंदों में सतक बनाया।

2. युसुफ पठान
युसूफ पठान का नाम भारतीय क्रिकेट के एक ताकतवर और आक्रामक  बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। यूसुफ पठान दाएं हाथ से जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी करते हैं और अपनी ऑफ ब्रेक गेंदों पर वो बल्‍लेबाजों की नाक में दम करने का माद्दा भी रखते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में यानि की 2008 में युसुफ ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में ताबरतोड़ शतक ठोका था। आठ छक्के और नौ चौके की वजह से ये क्रीतिमान युसूफ ने अपने नाम की।

3. डेविड मिलर
डेविड मिलर एक आक्रामक बाएं हाथ के मध्यवर्ती बल्लेबाज और एक स्पिन गेंदबाज है जो नाइट्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान हैं और दक्षिण अफ्रीका को एकदिवसीय खेल में प्रतिनिधित्व करते है।
2013 में मिलर ने 35 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद सटक बनाया। जो इस सूचि में उन्हें तीसरा स्थान दिलाता है।

4. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे प्रमुख सदस्यों में से एक, जो 90 के दशक के अंत में और 2000 के दशक के शुरूआती दौर में क्रिकेट की दुनिया पर हावी थे। एक स्वाभाविक विकेटकीपर, गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में भी एक विध्वंसक मध्य क्रम के बल्लेबाज थे और अक्सर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के शुरूआती ओवरों में आकर्षक बल्लेबाज़ी करते थे।आईपीएल में भी ये एक सफल बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते है। डेक्कन के ओर से खेलते हुए इन्होने 42 गेंदों में दस चक्को और नौ चौको की मदद से गिलक्रिस्ट ने 2008 में सतक बनाये।

5. एबी डी विलीयर्स
एबी डी विलियर्स एक ऐसा नाम है क्रिकेट में जो हर कोई जनता है। दक्षिण अफ्रीका का ये खिलाड़ी अपने आक्रामकता के लिए जाने जाता है। ये कभी भी बल्लेबाजी का गियर लगा सकते है।एबी ने 2016 में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 10 चौक्के और 12 छक्के की मदद से महज 43 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था।